Bhopal Rain Alert Today, Weather Forecast Latest News Updates; Heavy Rain in Bhopal, Yellow Alert For 12 August | राजधानी में 12 अगस्त को भारी बारिश की संभावना; मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक मौसम की स्थिति साफ की

Bhopal Rain Alert Today, Weather Forecast Latest News Updates; Heavy Rain in Bhopal, Yellow Alert For 12 August | राजधानी में 12 अगस्त को भारी बारिश की संभावना; मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक मौसम की स्थिति साफ की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Rain Alert Today, Weather Forecast Latest News Updates; Heavy Rain In Bhopal, Yellow Alert For 12 August

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में शनिवार को तेज हवाएं चलने के कारण बड़े तलाब में काफी तेज लहरें उठीं।

  • 10 और 11 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
  • राजधानी में बीते 24 घंटे में 3.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अगस्त को तेज बारिश की एक उम्मीद बनी है। मौसम विभाग ने इसके लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि सोमवार और मंगलवार को बादल छाने के बाद भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो राजधानी में 3.8 मिमी पानी गिरा। हालांकि बैरागढ़ में सिर्फ 0.5 मिमी बारिश हुई। रविवार को वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जेडी मिश्रा ने 13 अगस्त तक भोपाल में बारिश की संभावना को लेकर भविष्यवाणी की है।

भोपाल के शीतल दास की बगिया शनिवार शाम घने बादल छाने के बाद भी बारिश नहीं हुई।

भोपाल में अब तक 8% अधिक बारिश हो चुकी
प्रदेश की राजधानी में 1 जून से 7 अगस्त तक सामान्य से 8% अधिक बारिश हो चुकी है। इस दौरान 538.3 मिमी बारिश होना चाहिए, जबकि 582.7 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि 1 जून से 22 जून के बीच भोपाल जिले में रिकॉर्ड 382% ज्यादा हुई थी। जुलाई में बारिश नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है।

इसलिए नहीं हो रही बारिश
राजधानी में रोजाना बादल तो छा रहे हैं, लेकिन नमी नहीं होने के कारण वे सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में बादल छाने के बाद भी बारिश नहीं हो पा रही है। भोपाल में सोमवार को 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और लो प्रेशर सिस्टम बन गया है। इसकी तीव्रता की और इंटरसिटी पर निर्भर करेगा कि इसका भोपाल में कितना असर हो सकता है। यह अगले 24 घंटे में स्पष्ट होगा।

0



Source link