Car stuck in river drift on Pench Nasional Park road in Chhindwara; Villagers rescued four youth and car | छिंदवाड़ा में नदी के बहाव में कार फंसी; ग्रामीणों ने गाड़ी को रस्सी से बांधा और चार युवकों को बचा लिया

Car stuck in river drift on Pench Nasional Park road in Chhindwara; Villagers rescued four youth and car | छिंदवाड़ा में नदी के बहाव में कार फंसी; ग्रामीणों ने गाड़ी को रस्सी से बांधा और चार युवकों को बचा लिया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Car Stuck In River Drift On Pench Nasional Park Road In Chhindwara; Villagers Rescued Four Youth And Car

छिंदवाड़ा7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवकों के मदद के लिए चिल्लाने के बाद ग्रामीण वहां जमा हो गए। रस्सियों के सहारे सबसे पहले युवकों को निकाला गया।

  • बीते 24 घंटे में छिंदवाड़ा में 12.4 मिमी बारिश होने से नदियां उफान पर हैं
  • रपटे पर पानी होने के बाद भी कार निकाली, बीच रास्ते में ही गाड़ी बंद हो गई

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटे में 12.4 मिमी बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। यहां पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर एक रपटे पर पानी होने के बाद भी कार निकालना चार युवकों के लिए मुसीबत बन गया। वह कार समेत चंदनगांव के पास नदी के बहाव में फंस गए। ग्रामीणों ने रस्सी से कार को बांधा और चारों युवकों को बचा लिया। लोगों ने इसके वीडियो भी बनाए हैं।

घटना रविवार की है। ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर कार को खींचा।

बताया गया कि पानी होने के बाद भी चारों युवक कार को रपटे पर ले गए थे। कार के अचानक बंद होने के कारण पानी के बीच में अटक गए। वह लोगों से मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस बीच ग्रामीणों की उन पर नजर पड़ी और लोगों ने जान बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। पानी के बहाव के बीच ग्रामीणों ने उतरकर कार को रस्सी से बांधा और युवकों को सबसे पहले सही-सलामत बाहर निकाला। उसके बाद कार को रस्सियों के सहारे खींचा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। युवकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

नए पुल को छोड़कर रपटे पर गए
लोगों ने बताया कि युवक जानबूझकर रपटे पर गए। चांद तहसील आने वाले इस रपटे के बगल से बड़ा पुल बनाया गया है। नए पुल से ही लोगों का आना-जाना होता है। हालांकि रपटे पर जाने की रोक नहीं होने के कारण लोग वहां से निकलते हैं। इधर, लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, युवक वहां से जा चुके थे। मामले का पता ग्रामीणों के वीडियो वायरल करने के बाद हुआ।

0



Source link