PM मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट करने के मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर FIR दर्ज | indore – News in Hindi

PM मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट करने के मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर FIR दर्ज | indore – News in Hindi


PM मोदी की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करने के मामले में कार्रवाई की गई है.

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) के शिलान्यास के मौके पर खींची गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक फोटो से कथित रूप से छेड़-छाड़ करने का मामला सामने आया है.

इंदौर. अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) के शिलान्यास के मौके पर खींची गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक फोटो से कथित रूप से छेड़-छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर को मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के ट्विटर खाते से पोस्ट किये जाने के मामले में पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. छत्रीपुरा थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने बीते रविवार को बताया कि शहर बीजेपी अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर पटवारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) और धारा 464 (झूठा इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गौरव रणदिवे ने बताया कि “पहली नजर में लगता है कि पटवारी के ट्विटर खाते पर शनिवार को पोस्ट की गयी विवादास्पद फोटो प्रधानमंत्री की उस मूल तस्वीर से छेड़-छाड़ कर तैयार की गयी है, जिसमें वह अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते दिखायी दे रहे हैं”

ये भी पढ़ें: जिस अस्पताल में भर्ती हैं लालू यादव वहां का फायर फाइटिंग सिस्टम फेल, भय में डॉक्टर!

एफआईआर दर्जथाना प्रभारी ने बताया कि पटवारी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 188 को इसलिये शामिल किया गया है. क्योंकि जिला प्रशासन ने “जन भावनाओं को भड़काने वाली” सोशल मीडिया पोस्ट पर पहले ही कानूनी प्रतिबंध लगा रखा है. विवादास्पद फोटो में मास्क पहने हुए प्रधानमंत्री के हाथ में कटोरा नजर आ रहा है। इस फोटो को कथित रूप से पटवारी के ट्विटर खाते से पोस्ट करते हुए अशुद्ध हिन्दी में लिखा गया था- “देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार-वेवसाय (व्यवसाय) और आय, किसानों की गिरती आर्थिक स्थिति, नोकरी (नौकरी) और बेरोजगारी, आर्थिक गिरावट, मजदूर और उसकी (उसके) जीवन का संघर्ष, यह विषय टेलिवेजन (टेलीविजन) डिबेड (डिबेट) के नहीं हे (हैं)! क्योंकि कटोरा लेकर चल देंगे जी.”

ट्वीट पर नाराजागी
इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी, कुछ स्थानीय विधायकों और अन्य भाजपा नेताओं ने पटवारी के ट्वीट पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शनिवार देर रात पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा को शिकायती ज्ञापन सौंपा था. विवाद के बाद प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो पटवारी के ट्विटर खाते से हटा लिया गया था. हालांकि, भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि इंदौर के राऊ क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के इस ट्वीट से न केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस लगी है, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भी आघात पहुंचा है. विवादास्पद ट्वीट को लेकर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर पटवारी की यह कहकर भी खिल्ली उड़ायी कि जिस व्यक्ति को सही हिन्दी लिखनी भी नहीं आती, उसे कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बना दिया गया था.





Source link