- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior Coronavirtus Latest News; Corona Positive Patient Jumped From JAH Hospital Building
ग्वालियर6 घंटे पहले
जयारोग्य अस्पताल की सुपर स्पेशीलिटी विंग में बाथरूम की खिड़की (लाल घेरे में) से कोरोना पॉजिटिव मरीज ने छलांग लगा दी। मरीज ने हाथ की नस काट ली थी, जिससे खून के धब्बे खिड़की में लग गए। यहां पर कोविड वार्ड बनाया गया है।
- अस्पताल से कूदने वाले मरीज की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी, तभी से कोविड वार्ड में भर्ती है
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल से सोमवार दोपहर बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कूद गया। घटना में उसका एक हाथ टूट गया। अस्पताल का स्टाफ मरीज को लेकर ऑपरेशन थिएटर पहुंचा, जहां उसके हाथ का ऑपरेशन चल रहा है।
अस्पताल में मरीज के कूदने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आए ग्वालियर के तारागंज निवासी 40 वर्षीय मरीज को जेएएच अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किडनी की बीमारी से पहले से पीड़ित था। उसने सोमवार को पहले एक हाथ ही नस काटी और अस्पताल में बाथरूम की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी है। खिड़की में खून के धब्बे साफ देखे जा सकते हैं। वह टीन शेड पर गिरा, जिससे उसका एक हाथ टूट गया, सिर में भी चोंटें आई हैं।

जयारोग्य अस्पताल की सुपर स्पेशीलिटी विंग, यहीं पर कोविड वार्ड बनाया गया है।
अस्पताल प्रबंधन से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डिप्रेशन में चला गया था। इसलिए उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। ग्वालियर में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई हैं। यहां पर लगातार संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।