- Hindi News
- Local
- Mp
- Tulsi Silawat Holkar Science College Principal Brother Suresh Silavat Facebook Account Hacked
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट ने फेसबुक पर जानकारी शेयर की।
- इंदौर होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई डॉ. सुरेश सिलावट के साथ हुई घटना
इंदौर होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई डॉ. सुरेश सिलावट का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। उनके अकाउंट से अज्ञात हैकर्स ने कई लोगों से पैसा मांगा। यही नहीं छात्रों तक से 10-10 हज़ार रुपए की मांग कर दी। एक छात्र ने कहा कि 10 हजार नहीं हो पाएंगे तो बोला कि अच्छा 5000 हजार ही अभी कर दो। प्राचार्य से एक परिचित छात्र ने सीधे उन्हें फोन लगाकर पूछ लिया कि आपको 10 हज़ार रुपए की ज़रूरत कैसे पड़ गई? तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

डॉ. सिलावट बोले- ऐसे कोई मैसे आपको आएं तो मुझे जानकारी दें।
दरअसल, दो दिन पहले सिलावट का अकाउंट हैक हो गया था। उसी दिन शाम को हैकर्स ने कुछ लोगों से 10-10 हज़ार रुपए मांगे। कुछ छात्रों से भी पैसा मांगा गया। बताते हैं कि 2 लोगों ने पैसा पेटीएम और अन्य सुविधा से जमा भी करवा दिया। फिलहाल मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

हैकर्स ने इस प्रकार से अकाउंट के जरिए कई लोगों से पैसा मांगा।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोमवार को जब छात्र का फ़ोन सिलावट के पास आया तो उन्होंने पुत्र अनादि से बात करवाई। फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। यही नहीं उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पोस्ट डालकर अकाउंट हैक की बात औऱ पूरी घटना का जिक्र किया। साथ ही लोगों को सचेत रहने के लिए कहा। सिलावट ने कहा कि मुझे एक छात्र का फ़ोन आया। उसने कहा सर, मुझे विश्वास नहीं हो रहा की आपको मुझसे 10 हज़ार रुपए चाहिए। यह सुन मैं चौंक गया। फिर उसने पूरा मामला बताया। क्या कुछ लोगों ने पैसे उस फ़र्ज़ी अकाउंट में भेजे हैं,यह पता कर रहा हूं।
0