Yellow alert for heavy rains in 18 districts including Jabalpur, Mandsaur, Sagar, Tikamgarh, showers may fall in Bhopal | जबलपुर, मंदसौर, सागर, टीकमगढ़ समेत 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, भोपाल में पड़ सकती हैं बौछारें

Yellow alert for heavy rains in 18 districts including Jabalpur, Mandsaur, Sagar, Tikamgarh, showers may fall in Bhopal | जबलपुर, मंदसौर, सागर, टीकमगढ़ समेत 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, भोपाल में पड़ सकती हैं बौछारें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Yellow Alert For Heavy Rains In 18 Districts Including Jabalpur, Mandsaur, Sagar, Tikamgarh, Showers May Fall In Bhopal

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल का कोलार डैम में इस बार सामान्य बारिश की वजह से पूरी तरह से भर नहीं पाया है। जबकि एक साल पहले 2019 की बारिश में कोलार डैम 2016 के बाद पहली बार खोलना पड़ा था। वह भी एक ही बार की बारिश में दो बार दो गेट खोले गए थे। फोटो- शान बहादुर

  • पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर, बालाघाट और आस-पास के इलाकों में जमकर बरसा पानी

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र का असर मध्य प्रदेश में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 18 जिलों जबलपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, आगर, अशोकनगर और टीकमगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी भोपाल में भी बौछार पड़ने की संभावना है। सोमवार को यहां पर दिन बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।

बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर ओडिशा के उत्तरी इलाके में सक्रिय हो गया है। उसके सोमवार को छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है। इसके अतिरिक्त मानसून द्रोणिका (ट्रफ) भी पूर्वी मध्य प्रदेश के नजदीक से होकर गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया है।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहा। होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा बाकी संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। बालाघाट में 15, जबेरा में 14, पिछोर में 11, पाटन, जबलपुर, पनागर, कट्ठीवाडा में 10, वारासिवनी, मेहदवानी, शिवपुरी में 9, भिंड, खनियाधाना, भाभरा, तेंदूखेड़ा में 8, सेंधवा में 7, अलीराजपुर, कोलारस, कटंगी में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

बालाघाट में जमकर बारिश, 15 सेमी गिरा पानी
पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू है, बालाघाट और आस-पास के इलाकों में रविवार रात को जमकर बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया और घरों में भी पानी घुस गया। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। यहां पर 15 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

0



Source link