इंदौर : एडल्ट वेब सीरीज शूट कर पोर्न साइट पर क्लिप डाली, मास्टरमाइंड गिरफ्तार | indore – News in Hindi

इंदौर : एडल्ट वेब सीरीज शूट कर पोर्न साइट पर क्लिप डाली, मास्टरमाइंड गिरफ्तार | indore – News in Hindi


आरोपी अपनी जमानत के सिलसिले में भाई और साथी के साथ इंदौर पहुंचा था (प्रतीकात्मक फोटो)

फिल्म बनाने के नाम पर लड़कियों को फंसाने वाले नेटवर्क को मुंबई (Mumbai) में बैठे अशोक सिंह और विजयानंद पाण्डेय नामक शख्स चला रहे थे. अश्लील फिल्म बनाकर पोर्न और एडल्ट वेब साइट्स और ओटीटी प्लेटफार्म पर लाखों का सौदा किया जाता था.

इंदौर. वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने मॉडल्स (Models) का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड बृजेंद्र सिंह गुर्जर पकड़ा गया. साइबर सेल (Cyber cell) पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपनी जमानत के सिलसिले में भाई और साथी के साथ इंदौर पहुंचा था, जहां टीम ने घेराबंदी कर मयूर हॉस्पिटल के पास उसे दबोच लिया.

बृजेंद्र सिंह गुर्जर, भिंड का रहने वाला है. साइबर सेल पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने शिकायत करने वाली लड़की की एडल्ट वेब सीरीज बनाई थी. उसने बताया कि इस पूरे मामले में इंदौर से लेकर मुंबई तक के लोग शामिल हैं. बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि फिल्म में काम दिलाने के नाम पर वो लड़कियों को झांसा देकर अपने जाल में फांसता था. उसके बाद मॉडल युवती को प्रलोभन देकर अश्लील फिल्में बनाई जाती थीं.

मुंबई से जुड़े तारपुलिस की पूछताछ में बृजेंद्र ने बताया कि एरोड्रम क्षेत्र के फार्म हाउस पर भी एडल्ट मूवी की शूटिंग की गई थी. इस पूरे नेटवर्क को मुंबई में बैठे अशोक सिंह और विजयानंद पाण्डेय संचालित कर रहे थे. अश्लील फिल्म बनाने के बाद पोर्न वेब साइट्स, एडल्ट वेब साइट्स और ओटीटी प्लेटफार्म पर लाखों रुपए में इन मूवी का सौदा किया जाता था.

कुल 3 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में एक पीड़ित मॉडल ने 25 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उस शिकायत के आधार पर पुलिस दो आरोपियों- मिलिंड डाबर और अंकित सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एडल्ट वेब सीरीज की शूटिंग के लिए इंदौर के नजदीक एक फॉर्म हाउस बुक किया गया था. एक आरोपी मिलिंद मॉडलिंग एजेंसी चलाता है, जबकि अंकित कैमरा ऑपरेटर है. पुलिस अब इन तीनों से गहरी पूछताछ कर रही है कि आखिर वो अब तक कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनकी क्लिप बना चुके हैं.





Source link