झागर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- स्तनपान के फायदे गिनाते हुए व मलेरिया से बचाव के लिए किया जागरूक
ग्राम बनेह में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने गृह भेंट करते हुए महिलाओं को स्तनपान की जानकारी के साथ कोविड -19 से बचाव के बारे में समझाईश देकर अपनाई जाने वाली सावधानियां बताई। साथ ही गांव में लोगों को जागरुक करने कोरोना संक्रमण और स्तनपान संबंधी नारे लेखन किया गया।
इस दौराना लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़ भाड़ वाली जगह पर एकत्रित न होने, बिना काम के घरों से बाहर ना निकलने की समझाइश दी। लोगों से कहा कि बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। ग्रामीणों से गृह भेंट करते हुए कहा गया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गांव में कोई भी सर्दी-खांसी वाला व्यक्ति हो तो तुरंत सूचना दें। अगर कोई गांव के बाहर से व्यक्ति आया है तो तुरंत इसकी सूचना बीएमओ को दें। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोगों से कहा कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। इसलिए बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहें व साबुन से बार-बार हाथ धोते रहे व मास्क का उपयोग करें।
कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव में घरों की दीवारों पर कोविड-19 से बचाव के तरीके बताते हुए दीवार लेखन किया। वहीं स्तनपान के फायदे गिनाते हुए व मलेरिया से बचाव के लिए आकर्षक स्लोगन लिखे। इस दौरान वार्ड की महिलाओं से गृह भेंट में चर्चा करते हुए मां का पहला गाढा दूध शिशु को पिलाना क्यों जरुरी है, इस बारे में समझाइश दी। कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं के घर जाकर उसे प्रसव पूर्व एवं प्रसव बाद जांच, आयरन की गोली खाने और समय पर टीके लगाने के फायदे बताए।
0