नई दिल्ली: हर साल आईपीएल (IPL) में कैरेबियन खिलाड़ियों की धूम मची रहती है. अब आईपीएल 2020 में एक और वेस्टइंडीज खिलाड़ी शामिल होने के लिए बेकरार है जो अपनी धमाकेदार गेंदबाजी और सैल्यूट स्टाइल से जलवा बिखरने को तैयार है. जी हां यहां बात हो रही है शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) के बारे में. इस बीच शेल्डन कॉटरेल ने यह भविष्वाणी कर दी है कि इस साल वो कौन सी टीम होगी जो आईपीएल 2020 की विजेता बनेगी. शेल्डन कॉटरेल ने हाल ही में WION के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: इन युवा भारतीय क्रिकेटर्स पर रहेगी सबकी नजर
इस इंटरव्यू में उन्होंने इस साल आईपीएल विनर टीम के नाम के साथ अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले, कप्तान के एल राहुल और उनके हमवतन साथी क्रिस गेल के बारे में खुल के बातचीत की है. यही नहीं कॉटरेल ने यह भी बताया कि जब उनकी आईपीएल नीलामी के लिए बोली लग रही थी तो उनका अनुभव कैसा रहा.
दरअसल शेल्डन कॉटरेल ने अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2020 का चैंपियन बताया है. सीजन 13 के लिए हुई आईपीएल नीलामी में जमैका के इस तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है. शेल्डन कॉटरेल ने कहा है कि वो अपना बेस्ट देंगे और पूरे जोश के साथ किंग्स इलेवन पंजाब को पहली बार आईपीएल विनर बनाएंगे.
शेल्डन कॉटरेल का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 की सबसे बेहतरीन बॉलिंग साइड है. अपनी टीम के कोच अनिल कुंबले के बारे में शेल्डन कॉटरेल ने यह बताया है कि उनके साथ खेलना मेरे लिए बेहद खास है. दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ खेलना मुझे पंसद है और मुझे उनसे यह भी सीखने का मौका मिलेगा एक खिलाड़ी महान कैसे बनता है.
Proud of my team. Important to recognise the things that transcend sport but are so at the heart of our team and our proud legacy in West Indies cricket. Beyond a hashtag or a logo let’s see my children and yours in a world of justice https://t.co/LILnKtCjdD
— Sheldon Cotterell (@SaluteCotterell) June 30, 2020
दूसरी ओर कॉटरेल ने टीम के कप्तान के एल राहुल के बारे में अपनी राय देते हुए कहा है कि वह एक शांत, बेहतरीन और टेलेंटेट खिलाड़ी के एल राहुल की कप्तानी में खेलने में ख्वाहिश हैं. बतौर कॉटरेल बेशक वो काफी युवा हैं लेकिन मैं उनसे काफी कुछ सीखना चाहता हूं क्योंकि राहुल काफी लंबे से आईपीएल खेलते आ रहे हैं. इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल ने अपने हमवतन साथी क्रिस गेल के बारे में बताया है कि गेल एक शानदार व्यक्ति हैं वह बेहद खतरनाक हिटर हैं, मैं सौभाग्शाली हूं कि मुझे इस आईपीएल में उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी पडे़गी. बस डगआउट में बैठ कर क्रिस गेल के चौके छक्कों का लुफ्ट उठाऊंगा.
जमैका की आर्मी में अपनी सेवा देने वाले शेल्डन कॉटरेल ने उस किस्से को भी उजागर किया, जब आईपीएल 13 के लिए उनकी नीलामी हो रही थी. कॉटरेल ने बताया कि उस समय वेस्टइंडीज टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज इविन लुईस उनके साथ थे. कॉरटेल ने कहा, ‘हम एक होटल रूम में थे. जब मेरी बोली लगी तो मैं नर्वस होकर बाहर बालकनी में चला गया. जैसे ही 2 और बोली लगी में काफी उत्साहित होने लगा और आखिर में पंजाब ने मुझे खरीदा तो मुझे काफी सुकून मिला. लुईस ने मुझे ढ़ेर सारी बधाई भी दी थी.’
दरअसल शेल्डन कॉटरेल के लिए पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई थी. शेल्डन कॉटरेल आईपीएल 13 में डेब्यू के लिए उत्साहित हैं. जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होनी है. आपको बता दें कि शेल्डन कॉटरेल वेस्टइंडीज के अलावा सीपीएल (CPL) में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिए खेले हैं.