नई SUV मूलरूप से 5-सीट वाली Hector SUV का 6-सीटर मॉडल है. MG Motor India के अध्यक्ष राजीव चाबा के अनुसार, सेगमेंट में गाड़ियों की कीमत आमतौर पर 16.44 लाख और 22.43 लाख के बीच होती है, लेकिन कंपनी ने जो नई कीमत तय की है जो मौजूदा उत्पादों से काफी सस्ता है. बता दें, कंपनी की यह भारत में Hector और ZS इलेक्ट्रिक के बाद यह तीसरी कार है.
ये भी पढ़ें : भारत में Harley-Davidson Street 750 की कीमत में हुई 65,000 रु की भारी कटौती!
6-सीटर मॉडलयह नई SUV पहले वाले 5-सीटर Hector SUV का 6-सीटर मॉडल है. हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसका लुक हेक्टर से अलग बनाते हैं. साथ ही इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं. हेक्टर प्लस एसयूवी में मुख्य बदलावों में मध्य-पंक्ति में कप्तान सीटों के साथ इसका 6-सीट वाला सेटअप शामिल है. इस एसयूवी की बिक्री पहले 2020 की पहली छमाही से शुरू हो जानी थी, लेकिन महामारी संकट के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई.
ये हैं फीचर्स
इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं. डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है. तीनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है.
नई हेक्टर प्लस एसयूवी में 6-एयरबैग, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर हैं.
Hector Plus में 6-तरह से पावर एजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट ओपनिंग, स्मार्ट स्वाइप ऑटो टेलगेट ओपनिंग, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.