इंदौर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
- आरोपियों ने एसडीएम की मुहर फर्जी ढंग से तैयार की है, दोनों आरोपी अभी फरार
शहर में एसडीएम और एडीएम की फर्जी मुहर और साइन से बोरिंग की अनुमति जारी करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि रावजी बाजार पुलिस थाने में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस बार बोरिंग की जगह खुड़ैल के एसडीएम और तहसीलदार की फर्जी मुहर और साइन के जरिए दो आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर एक ग्रामीण की जमीन अपने नाम कर ली। मामले में तहसील कार्यालय से जांच हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद रावजी बाजार पुलिस को दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
रावजी बाजार थाने के एसआई आनंद वसूनिया ने बताया कि मामला तिल्लौर खुर्द इलाके की जमीन का है। यहां रहने वाले नासीर खान ने कलेक्टर ऑफिस के तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर दो लोगों ने जमीन खुद के नाम कर ली है। उसकी शिकायत पर हुई जांच में सामने आया कि नासीर खान की जमीन पर आरोपी फिरोज और सईद दोनों निवासी तिल्लौर खुर्द ने फर्जी ढंग से जमीन के दस्तावेज तैयार किए। यही नहीं, इस पर एसडीएम खुड़ैल और तहसीलदार की फर्जी मुहर और साइन भी बना दिए। दोनों एसडीएम की मुहर फर्जी ढंग से तैयार की है। इन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। अभी दोनों फरार हैं।
0