Corona killed on Independence Day; NCC, 10 contingents including scout guides will not be in the parade, for the first time in 72 years, there will also be no march past. | स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना की मार; एनसीसी, स्काउट गाइड समेत 10 टुकड़ियां परेड में नहीं होंगी, 72 साल में पहली बार मार्च पास्ट भी नहीं होगा

Corona killed on Independence Day; NCC, 10 contingents including scout guides will not be in the parade, for the first time in 72 years, there will also be no march past. | स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना की मार; एनसीसी, स्काउट गाइड समेत 10 टुकड़ियां परेड में नहीं होंगी, 72 साल में पहली बार मार्च पास्ट भी नहीं होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Corona Killed On Independence Day; NCC, 10 Contingents Including Scout Guides Will Not Be In The Parade, For The First Time In 72 Years, There Will Also Be No March Past.

विशाल त्रिपाठी, भोपाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड होगी, लेकिन पहली बार मार्च पास्ट नहीं होगा। तस्वीर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले साल 15 अगस्त को हुए मार्च पास्ट की है।

  • मुख्य गैलरी में केवल 200 लोगों के बैठने का प्रबंध, पुलिस कर्मियों के परिवार भी शामिल नहीं होंगे
  • टुकड़ियों में खड़े जवानों के बीच छह फीट की दूरी रखनी होगी, कोरोना के चलते अतिरिक्त एहतियात

राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले 73वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ऐसा पहली बार होगा, जब परेड में शामिल टुकड़ियां मार्च पास्ट (मंच के सामने से गुजरना) नहीं करेगी। अब तक इस परेड में 18 टुकड़ियां शामिल होती थीं, लेकिन इस बार केवल आठ दल ही परेड में यहां मौजूद रहेंगे। बच्चों की टुकड़ियों यानी स्काउट-गाइड, एनसीसी, शौर्या दल और रिटायर्ड सेना के जवानों की टुकड़ी को इस बार परेड में शामिल नहीं किया जा रहा है।

इस बार मुख्य गैलरी में केवल 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पुलिस कर्मियों के परिवार को भी नहीं बुलाया जा रहा है। साथ ही अश्वारोही दल भी शामिल नहीं हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश में ये पहला मौका होगा, जब परेड परंपरागत तरीके से थोड़ी अलग होगी।

आईजी एसएएफ भोपाल रेंज सतीश सक्सेना ने बताया कि इस बार की परेड में आठ दल शामिल होंगे। इनमें महिला प्लाटून, जिला पुलिस बल, स्पेशल आर्म्ड फोर्स, हॉक फोर्स, एसटीएफ (एसएएफ), होमगार्ड, जेल और पुलिस बैंड के दल शामिल हैं। हर टुकड़ी में 28 जवान और उनके प्लाटून कमांडर होंगे। अब तक ये नफरी 45 जवानों की होती थी। हर जवान के बीच छह फीट की दूरी तय की गई है, जो अब तक एक हाथ यानी करीब डेढ़ फीट की होती थी। परेड में शामिल होने वाले हर जवान को स्टेडियम में पहुंचने से पहले सैनिटाइज होना होगा। उनका बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया जाएगा।

समीक्षा क्रम के बाद परेड का विसर्जन

हर बार की तरह टुकड़ियां ग्राउंड में खड़ी रहेंगी। आगमन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह परेड का जिप्सी पर सवार होकर निरीक्षण करेंगे। सम्मान में तीन हर्ष फायर किए जाएंगे। परेड 16 कदम बढ़कर समीक्षा क्रम में बीच मैदान में खड़ी होगी। मुख्यमंत्री के भाषण के बाद परेड का विसर्जन कर दिया जाएगा। 72 साल से भाषण के बाद मार्च पास्ट किया जाता रहा है।

मुख्य गैलरी में बैठेंगे 200

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले 73वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में इस बार पुलिसकर्मियों का परिवार शरीक नहीं हो सकेंगे। कार्यक्रम केवल वही लोग देखेंगे जिन्हें आमंत्रित किया गया है। इसके लिए यहां महज 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने ये फैसला लिया है। बैठक व्यवस्था भी करीब छह फीट की दूरी से की जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 का पदक अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है। संक्रमण कम होने पर शासन के निर्णय अनुसार आगे पदक अलंकरण का आयोजन किया जाएगा।

0



Source link