- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Corona Positive Patients Celebrated Raksha Bandhan On Janmashtami At Kovid Center, Rakhi Tied To Nurse Caring For Her Feet
ग्वालियर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यहां भर्ती मरीजों ने देखभाल कर रही नर्स आशा शर्मा से राखी बंधवा कर उनके पैर भी छुए।
- यहां भर्ती मरीज कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस बार अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाए थे
- किसी की कलाई सूनी नहीं रह जाए इसलीए उन्होंने आज सभी को राखी बांध दी
यहां के आईटीएम स्थित कोविड सेंटर में बुधवार को जन्माष्टमी के साथ रक्षा बंधन मनाया गया। यहां भर्ती मरीजों ने देखभाल कर रही नर्स आशा शर्मा से राखी बंधवा कर उनके पैर भी छुए। आशा ने कहा कि हमारे यहां रक्षाबंधन का पर्व जन्माष्टमी तक मनाया जाता है। और यहां भर्ती मरीज कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस बार अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाए थे। किसी की कलाई सूनी नहीं रह जाए इसलीए उन्होंने आज सभी को राखी बांध दी।
0