- Hindi News
- Local
- Mp
- Gold Silver Jewellery And Cash Worth Rs 1.25 Crore Found In Madhya Pradesh Seoni
सिवनी10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वीनस होटल में रुके पांच लोगों से पुलिस ने 1.25 करोड़ का सोना-चांदी और नकदी जब्त की है।
- संदिग्ध लोग सोना-चांदी और नगदी कहां से लेकर आए थे और किस लिए सिवनी आए थे इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है
- पुलिस ने होटल संचालक के लॉकर में एक काले बैग में रखे 540 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं
यहां की वीनस होटल में रुके पांच लोगों से पुलिस ने 1.25 करोड़ का सोना-चांदी और नकदी जब्त की है। पकड़े गए संदिग्ध लोग सोना-चांदी और नकदी कहां से लेकर आए थे और किसलिए सिवनी आए थे इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। पुलिस ने होटल संचालक के लॉकर में एक काले बैग में रखे 540 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं।
एएसपी कमलेश खरपुसे ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की देर रात मुखबिर से होटल वीनस में संदिग्ध लोगों के रुके होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने होटल पर छापा मारकर इंदौर और पंजाब के तरनतारन जिले से आकर रुके संदिग्धों को हिरासत में ले सामान की तलाशी ली। इनके पास से पुलिस को 1.25 करोड़ रुपए कीमत के सोना-चांदी के आभूषण व नकदी मिली है। संदिग्धों के कब्जे से पुलिस ने 45.64 लाख रुपए नकदी, 44 किलो चांदी के आभूषण, सिल्लियां और 1 किलो 400 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

पुलिस ने होटल पर छापा मारकर इंदौर व पंजाब के तरनतारन जिले से आकर रुके संदिग्धों को हिरासत में लेकर सामान की तलाशी ली। इनके पास से पुलिस को 1.25 करोड़ रुपए कीमत के सोना-चांदी के आभूषण व नकदी मिली।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में इंदौर के नमित, मनोज, ललित और पंजाब के अवतार, मनप्रीत सिंह हैं। सभी ने सोना-चांदी और नकदी उनकी होने की बात तो स्वीकार की है पर इसके दस्तावेज उनके पास नहीं हैं। यह आभूषण पंजाब अमृतसर के व्यापारी राजेल सरदार के होना बता रहे हैं। यहां वे क्यों आए हैं इसका भी कोई संतोषप्रद जवाब वे नहीं दे पाए हैं। पंजाब पुलिस को भी आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने नमित के कब्जे से 44 किलो चांदी के आभूषण, सिल्ली व 38.89 लाख रुपए नकदी, अवतार सिंह के कब्जे से 935 ग्राम सोने के नए पुराने जेवर व 6.75 लाख रुपये नकदी जब्त की गई हैं। वहीं होटल संचालक दीपक सालुके से पूछताछ में लॉकर में एक काले बैग में रखे 540 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं।

एएसपी कमलेश खरपुसे ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की देर रात मुखबिर से होटल वीनस में संदिग्ध लोगों के रुके होने की सूचना मिली थी
0