इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- इंडस्ट्री रेडी वर्कफोर्स तैयार करने और इंटरनेशनल एक्सपोजर के साथ बने देश के उत्कृष्ट संस्थान
सेज समूह के शिक्षण संस्थान राष्ट्र पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। सेज विश्वविद्यालय इंदौर और एसआईआरटी कॉलेज को देश के सर्वश्रेष्ठ 75 इंजीनियरिंग संस्थानों की सूची में शामिल किया गया है। यही नहीं, मध्य भारत में ये दोनों संस्थान टॉप 5 में शािमल किए गए हैं। सेज समूह के सीएमडी इंजी. संजीव अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए सभी फैकल्टी मेंबर्स, स्टूडेंट्स और स्टाफ को बधाई दी। अग्रवाल ने कहा िक सेज ग्रुप छात्रों को गुणवत्तापूर्ण इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन और बेहतर करियर के लिए छात्रों को हर तरह की सुविधा और एक्सपोजर देने के लिए प्रतिबद्ध है। एजुकेशन में इंटरनेशनल एक्सपोजर के लिए ग्रुप ने कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से अनुबंध किया है। हाल ही में सेज ग्रुप ने प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से भी अनुबंध किया है। कोरोना संकट में भी सेज ग्रुप छात्रों और उनके अिभभावकों से स्टूडेंट-पैरेंट कनेक्ट कार्यक्रम के तहत संपर्क में है। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, भोपाल व सागर इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी भोपाल में नए सत्र में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन व प्रवेश प्रक्रिया जारी रही है। इच्छुक छात्र सेज यूनिवर्सिटी व कॉलेज की वेेबसाइट पर लॉगिन कर स्कॉलरशिप और एडमिशन की जानकारी ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यभारत में गत 18 वर्षों से द सेज समूह, शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। वर्तमान में समूह 2 अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय, 5 सर्वोच्च कॉलेजों और 2 सीबीएसई स्कूलों का संचालन कर रहा है।
0