Youth Climbs Mobile Phone Tower In Dewas Updates, Rescue Operation Was Underway | 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, टॉप पर खड़े होकर चिल्लाने लगा

Youth Climbs Mobile Phone Tower In Dewas Updates, Rescue Operation Was Underway | 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, टॉप पर खड़े होकर चिल्लाने लगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Youth Climbs Mobile Phone Tower In Dewas Updates, Rescue Operation Was Underway

देवास19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रामीणों की मदद से पुलिस युवक को नीचे उतारने की कोशिश में लगी है।

  • हाटपीपल्या के मानकुंड गांव की घटना, युवक मानसिक बीमार बताया जा रहा
  • 2018 में भी युवक टावर पर चढ़ गया था, तब 2 घंटे की मेहनत के बाद उतरा था

मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपीपल्या में एक युवक बुधवार दोपहर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मानकुंड गांव में लगे करीब 100 ऊंचे टावर पर चढ़े इस युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। युवक टावर पर सबसे ऊपरी हिस्से में जाकर बैठ गया। ग्रामीणों की नजर उस पर गई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उतारने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक टावर पर चढ़े युवक का नाम 31 वर्षीय हेमराज है। वह दोपहर में गांव स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ा और चिल्लाने लगा। इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण टावर के आसपास एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने 100 डायल और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही 100 डायल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और युवक नीचे उतारने के जतन करने लगी। बताया जा रहा है युवक अप्रैल 2018 में भी टावर पर चढ़ गया था, तब पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा था।

0



Source link