एमपी के ऑफिसर्स को अब एक अलग पहचान मिलेगी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 10 ऑफिसर को यूनियन होम मिनिस्टर्स मैडल फाॅर एक्सीलेंस इन इंवेस्टीगेशन मेडल (Medal) से नवाजा जाएगा. सभी को उत्कृष्ट विवेचना के लिए सम्मानित किया जाएगा.
2018 में हुई थी मेडल की स्थापना
इस मेडल की स्थापना 2018 में विवेचना में उच्च व्यावसायिक मापदण्डों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी है. इस साल पूरे देश में 121 पुलिस अधिकारियों को इससे सम्मानित किया गया है. इनमें सर्वाधिक 15 अधिकारी सीबीआई के हैं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के दस-दस अधिकारियों को यह पदक प्राप्त हुआ है, जिससे राज्यों में इन राज्य के सबसे ज्यादा अधिकारी हैं.
भोपाल के संजीव ने दिलाई थी फांसीराजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाने में पदस्थ संजीव कुमार को भी इस मेडल से सम्मानित किया गया है. 2015 सिविल लाइन विदिशा में 7 साल की मासूम का रेप कर उसे कुएं में फेंक दिया गया था. मासूम भी अज्ञात थी और आरोपी भी अज्ञात था. इस मामले में इन्वेस्टिगेशन कर टीआई चौकसे ने अज्ञात मासूम के बारे में ना सिर्फ पता लगाया, बल्कि उसके हत्यारे को सलाखों के पीछे पहुंचाया और फांसी की सजा भी दिलाई.