कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर हाई कोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है.
कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन (Lockdown) में अपर आयुक्त की बेटी हाई प्रोफाइल शादी जबलपुर में हुई थी.
जबलपुर नगर निगम व अपर आयुक्त राकेश अयाची को भी हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. 15 अगस्त तक जवाब तलब कर हाई कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न इस मामले में न्यायिक जांच कराई जाए. बता दें कि लॉकडाउन में अपर आयुक्त राकेश अयाची की बेटी की शादी हुई थी. बाद में इस शादी में शामिल डेढ़ सौ से ज़्यादा लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए थे. माना जाता है शहर में कोरोना के ज़्यादातर मरीज इसी शादी का नतीजा हैं.
एमपी में है कोरोना के हॉट स्पॉट
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर शुरू से ही रहा है. सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल और इंदौर में देखने को मिला. भोपाल और इंदौर में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं. शुरू से ही ये दोनों शहर कोरोना का हॉट स्पॉट रहे हैं. यहां कई लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. बीते मंगलवार को मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. यहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.