फेस्टिव सीजन में फोर्ड ने लॉन्च किया Freestyle Flair
फेस्टिव सीजन में फोर्ड इंडिया ने अपनी Freestyle Flair एडीशन लॉन्च कर दिया है. पेट्रोल वर्जन (Petrol version) की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 7.69 लाख रुपये और डीजल (Diesel Version) की एक्स शो-रूम कीमत 8.79 लाख रुपये रखी गई है.
इंजन
फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp की पावर और 120 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन है, जो 99 bhp की पावर और 215 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर का इंजन है, इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये है. वहीं डीजल संस्करण में 1.5 लीटर का इंजन है जिसकी कीमत 8.79 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- गजब की टेक्नोलॉजी से बना है ये हेलमेट, बिना लगाए नहीं होगी आपकी बाइक स्टार्ट, देखें VIDEOफीचर्स
‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ में सात इंच का टचस्क्रीन, स्वचालित हेडलैंप, स्वचालित वाइपर, पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा, रिमोट से सेंट्रल लॉकिंग और स्वचालित एयर कंडीशनर इत्यादि कई फीचर उपलब्ध हैं. सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग्स के साथ इंटेलिजेंट ऐक्टिव रोलओवर प्रिवेंशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलते हैं.