Get new teen made to decorate the bad Muktidham | बदहाल मुक्तिधाम को संवारने के लिए नए टीन लगवाए

Get new teen made to decorate the bad Muktidham | बदहाल मुक्तिधाम को संवारने के लिए नए टीन लगवाए


खंडवा7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच ने मिलाकर 20 टीन दान किए

गांव के बदहाल मुक्तिधाम को संवारने के लिए जनप्रतिनिधियों ने पहल की है। इसमें जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। साथ ही कुछ युवा भी सहयोग के लिए आगे आए है। सभी ने मिलकर 20 टीन दान दिए। इनकी ही पहल से मंगलवार को मुक्तिधाम पर जर्जर शेड के टीन बदले गए। इससे बारिश में शव के अंतिम संस्कार में परेशानी नहीं होगी। अब तक जर्जर टीनशेड होने से लोगों को बारिश होने पर तिरपाल की आड़ में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा था। भास्कर ने 3 अगस्त के अंक मेें बारिश में तिरपाल से भी नहीं हुआ बचाव केरोसिन डाल करना पड़ा अंतिम संस्कार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जागे। इधर पंचायत भी मुक्तिधाम को संवारने के लिए प्रयास कर रही है। कर्मियों ने मुक्तिधाम धाम के चारों ओर सफाई भी की। जनप्रतिनिधियों ने लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है। इसमें जनपद सदस्य प्रतीक सातले, राजकुमार कैथवास, सरपंच भगवान माणिक, उपसरपंच मदनलाल तंवर, विमला सोहनी सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।

0



Source link