Indore Coronavirus Cases Today/13th August Update | 188 People Found Infected as Corona Cases Increased To 9257 In Madhya Pradesh Indore | 188 नए संक्रमित मिले, अब तक 340 की जान गई, 5 महीने से बंद एमवाय अस्पताल की सामान्य ओपीडी 17 अगस्त से होगी शुरू

Indore Coronavirus Cases Today/13th August Update | 188 People Found Infected as Corona Cases Increased To 9257 In Madhya Pradesh Indore | 188 नए संक्रमित मिले, अब तक 340 की जान गई, 5 महीने से बंद एमवाय अस्पताल की सामान्य ओपीडी 17 अगस्त से होगी शुरू


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Coronavirus Cases Today 13th August Update | 188 People Found Infected As Corona Cases Increased To 9257 In Madhya Pradesh Indore

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एमवायएच की ओपीडी में एक बार फिर से जांच और दवा की सुविधा उपलब्ध होगी। (फाइल)

  • सुबह 8.30 से दोपहर 2 बजे तक खुलने वाली ओपीडी में सामान्य बीमारियों के लिए डॉक्टरी सलाह मिलेगी
  • अब तक 9257 लोग संक्रमित पाए गए, 6166 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे, अभी 2751 एक्टिव केस

इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार देर रात 188 नए संक्रमित मिले। इन सबके बीच एक राहत भरी खबर यह है कि काेरोना संक्रमण के कारण करीब पांच महीने से बंद एमवाय अस्पताल की ओपीडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सामान्य बीमारियों के मरीजाें के लिए 17 अगस्त से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। अस्पताल के ओपीडी भवन को 13 से 16 अगस्त तक हर दिन सैनिटाइज किया जा रहा है। ओपीडी में सभी सामान्य बीमारियों के लिए डॉक्टरी सलाह दी जाएगी। इसके अलावा जांच और दवा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। ओपीडी का समय सुबह साढ़े 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

2497 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

रात में आई 2725 सैंपलों की जांच में 188 मरीज संक्रमित पाए गए, जबकि 2497 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 29 मरीजों की रिपोर्ट जहां रिपीट पॉजिटिव रही। वहीं, 11 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। जिले में अब तक 1 लाख 65 हजार 285 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 9257 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 6166 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 340 लोगों की मौत हो चुकी है। 2751 मरीज अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं।

सर्वे के बाद पता चलेगा कोरोना बीमारी कितनी फैली
शहर लोगों के शरीर में कोरोना वायरस की एंटीबाडी जांचने के लिए सीरो सर्वे शुरू हो चुका है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मापदंडों के अनुसार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के तकनीकी सहयोग से यह सर्वे किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस सर्वे से हमें लोगों में एंटीबॉडी का पता चल सकेगा। इससे यह आंकलन करना आसान हो कि संक्रमण कितना फैला था। अब तक कितनी आबादी में इसके प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो गई है।

शहर में ऐसे भी लोग है जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं आया। उन्होंने जांच भी नहीं करवाई, इसलिए पॉजीटिव भी नहीं आए होंगे लेकिन हो सकता है कि उनमें एंटीबॉडी विकसित हुई होगी। पूरी उम्मीद है कि जनता भी यह जानने में उत्सुक होगी कि शहर के कितने प्रतिशत लोगों में बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधकता पैदा हो चुकी है। इसलिए सर्वे टीम का सहयोग करे। वैज्ञानिक तरीके से प्रत्येक वार्ड से कुछ घरों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। इसलिए सैंपल सिर्फ उन्हीं घरों से लिए जाएंगे।

यह अपील

  • जो लोग रक्त में एंटीबॉडी होने की महत्ता समझते हैं, वे लोग पैसे देकर यह जांच करवा रहे हैं। जबकि चयनित घरों के एक सदस्य की मुफ्त जांच की जा रही है।
  • यह महत्वपूर्ण इसलिए है ताकि भविष्य में शहर में कोरोना की स्थिति का पता चल सकेगा।
  • स्वास्थ्य कर्मी आपके घर सैंपल लेने आए है, वे पारिवारिक जिम्मेदारी, घर के काम, छुट्टी और त्योहार काे त्याग कर दिनरात सर्वे कर रहे हैं। आप तक पहुंच रहे हैं।
  • इनका सहयोग ना कर खुद के और परिवार के हितों के साथ अन्याय कर रहे हैं, बल्कि देशहित के कार्य में भी बाधक बन रहे हैं।
  • यदि कोई शंका हो तो टीम से पूछे। जांच की उपयोगिता को समझें, लेकिन खुद के हितों के साथ कुठाराघात ना करें।

0



Source link