It was discovered when the government employee’s family returned from meeting the son | शासकीय कर्मचारी का परिवार बेटे से मिलकर लौटा तब पता चला

It was discovered when the government employee’s family returned from meeting the son | शासकीय कर्मचारी का परिवार बेटे से मिलकर लौटा तब पता चला


उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या के मामले को 24 घंटे में सुलझाने पर सम्मानित होंगे

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा ब्लाइंड केसों को सुलझाने व बेहतर इनवेस्टीगेशन करने वाले पुलिस अधिकारियों को अवार्ड देगा। एक्सीलेंस इन इनवेस्टीगेशन अवार्ड 2020 से ऐसे देशभर के 121 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। मप्र से 10 अधिकारियों के नाम शामिल है इनमें उज्जैन से एक मात्र महाकाल थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर का नाम है। 7 जून 2019 को भूखीमाता क्षेत्र में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर लाश को शिप्रा नदी में फेंक दिया था। परिजनों ने बच्ची के अपहरण की सूचना थाने पर दी थी। टीआई तोमर ने अपहरण का केस दर्ज किया और थाने की टीम के साथ जांच में जुटे। अगले दिन बच्ची की लाश नदी से मिलने के कुछ घंटे बाद ही तोमर ने ईंट भट्‌टे पर झोपड़ी में रहने वाले 52 लोगों से पूछताछ कर शिवा नामक युवक के मोबाइल में पोर्न वीडियो मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया था और वही आरोपी भी निकला। उक्त प्रकरण में कोर्ट ने 84 दिन बाद फैसला सुनाते हुए दरिंदे को मृत्युपर्यंत तक जेल की सजा सुनाई थी। इसी केस को गृह मंत्रालय ने बेहतर इनवेस्टीगेशन में शामिल करते हुए तोमर का नाम सम्मान के लिए तय किया है। तोमर ने कहा कि गृह मंत्रालय से संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से पता चला है अवार्ड की तिथि अभी नहीं बताई गई है।

0



Source link