- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Rain News; Roof Collapses Due To Rain In Indore Near Malharganj
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मलबे में गाड़ियों को निगम की टीम ने निकाला, गाड़ियां दबने से काफी नुकसान हुआ है।
- बारिश के कारण जिंसी चौराहे पर स्थित एक पुराने मकान का छज्जा गिरने से हादसा
- मौसम विभाग ने इंदौर सहित संभाग में 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना ने जताई
मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी चौराहे पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रातभर से हो रही रिमझिम बारिश के चलते यहां स्थित एक जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। जिस मकान का छज्जा गिरा उसी में नीचे दो पहिया वाहनों का सर्विस सेंटर है। छज्जा गिरने से सर्विस के लिए आई 10 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। सूचना के बाद पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाया। हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन बाइक जरूर क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

मकान के छत का कोना सहित पूरा छज्जा जमींदोज हो गया।
इंदौर में अब तक मात्र 16 इंच बारिश
जुलाई सूखा बीत जाने के बाद शहरवासियों को अब अगस्त से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। हालांकि अगस्त में बारिश तो हो रही है, लेकिन यह रिमझिम तक ही सीमित है। अब तक लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। वैज्ञानिकों का मानना है कि सिर्फ इंदौर को ही 35 से 37 इंच की जरूरत होती है। इंदौर और संभाग के अन्य जिलों में आगामी 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
0