No permission to celebrate public Ganeshotsav | सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने की नहीं मिलेगी अनुमति

No permission to celebrate public Ganeshotsav | सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने की नहीं मिलेगी अनुमति


बुरहानपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • टेंट व्यवसायियों को टेंट नहीं देने की ताकीद की

कोरोना महामारी के चलते इस बार गणेशोत्सव फीका रहेगा। प्रशासन आमजन के स्वास्थ्य की दृष्टि से इस पर्व पर सहयोग की अपील कर रहा है। बुधवार शाम नेपानगर थाने में शांति समिति की बैठक हुई। इस बार कहीं भी सार्वजनिक पंडाल लगाकर गणेशोत्सव मनाने की अनुमति नहीं मिलेगी। गणेशजी की प्रतिमा स्थापना घरों में ही करने की अपील की गई। एसडीओपी यशपालसिंह ठाकुर ने कहा टेंट वालों को भी ताकीद की गई है कि वे सार्वजनिक गणेश पंडाल स्थापना के लिए टेंट नहीं दें। बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह यादव, नायब तहसीलदार परवीन अंसारी, कुलदीप श्रीवास्तव, वीरू पांडे, कैलाश पवार और सुबोजीत दास सहित अन्य लोग मौजूद थे। पुलिस द्वारा नेपानगर के विभिन्न चौराहों पर पोस्टर लगाने के साथ गांवों में पहुंचकर इस बार सार्वजनिक रूप से किसी भी त्योहार पर कोई कार्यक्रम नहीं करने की अपील की जा रही है। ग्राम सीवल में भी बुधवार को पोस्टर लगाया गया। इस पर आदेश लिखा है कि कोरोना बीमारी के कारण शासन द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए आगामी त्योहारों पर सार्वजनिक प्रतिमा स्थापना, जुलूस, डीजे, पंडाल, बैलों की दौड़ या अन्य किसी तरह का कार्यक्रम नहीं कराया जाए। अन्यथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

0



Source link