- Hindi News
- Local
- Mp
- Thousands Of People Reached The Matki Bursting Competition In Shivpuri; Social Distancing Blown Up, FIR Over 100 People
शिवपुरी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- शिवपुरी पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, 8 को गिरफ्तार किया
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम मनका में रोक के बावजूद मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। इस मामले में पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असल में, गांवों में नटों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। यहां पर न तो सैनिटाइज किया गया और न ही किसी के चेहरेे पर मास्क था। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी। कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग और औरतें सभी ने शिरकत किया। शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर पिछोर थाने में 8 लोगों के ख़िलाफ नामजद एफआईआर और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 8 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। बाकी अभी अज्ञात और फरार हैं।
0