Ujjain Murder Case: Student Found Strangled to Death In Ujjain | होटल में छात्रा की गला रेतकर हत्या, शाम तक के लिए कमरा बुक कर डेढ़ घंटे में भागा युवक, मैनेजर ने गेट खोला तो बिस्तर पर पड़ी थी युवती

Ujjain Murder Case: Student Found Strangled to Death In Ujjain | होटल में छात्रा की गला रेतकर हत्या, शाम तक के लिए कमरा बुक कर डेढ़ घंटे में भागा युवक, मैनेजर ने गेट खोला तो बिस्तर पर पड़ी थी युवती


उज्जैन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवती जो बैग लेकर आई थी, वह पुलिस को बिस्तर पर ही पड़ा मिला।

  • उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित होटल नटराज में वारदात हुई, युवक के साथ ऑटो से पहुंची थी छात्रा
  • छात्रा के साथ होटल आया था युवक, 2 घंटे बाद मैनेजर से बोला- कुछ देर में आ रहा हूं, इससे शक गहराया

उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित होटल नटराज में गुरुवार दोपहर एक युवक ने कॉलेज छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। छात्रा युवक के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे होटल पहुंची थी। इन्होंने शाम तक होटल में रुकने की कहकर रूम बुक किया था। लेकिन युवक डेढ़ घंटे बाद ही कुछ सामान लाने जाने का कहकर रूम से चला गया, जिसके बाद मैनेजर को शक हुआ और उसने अंदर जाकर देखा तो छात्रा का शव बिस्तर पर लहूलुहान पड़ा था। सूचना के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह, डीएसपी एचएन बाथम भी मौके पर पहुंचे।

सुबह करीब साढ़े 11 बजे दोनों होटल में पहुंचे थे।

नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर के अनुसार न्यू इंदिरा नगर में रहने वाली काॅलेज छात्रा तनु परिहार का शव नानाखेड़ा स्थित नटराज होटल से बरामद हुआ है। घर से निकलकर वह न्यू इंदिरा नगर के ही रहने वाले समीर पोरवाल नामक युवक के साथ ऑटाे से नानाखेड़ा स्थित होटल में पहुंची। होटल मैनेजर दुर्गेश से उन्होंने रूम की बात की। दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने कहा कि उन्हें आराम करना है, इसलिए शाम तक के लिए रूम चाहिए। करीब साढ़े 11 बजे इन्होंने होटल में रूम लेने की एंट्री की थी। करीब डेढ़ घंटे तक साथ रहे। इसके बाद सुभाष रूम से बाहर निकला और वह कुछ सामान लेने जाने का कहकर होटल से निकल गया।

एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।

मैनेजर बोला – आवाज लगाई भीतर से कोई आवाज नहीं आई तो गेट खोलकर भीतर गया

मैनेजर ने बताया कि काफी देर तक वह नहीं आया तो मुझे शंका हुई इस पर मैं रूम में गया। गेट बाहर से बंद था। मैंने पांच-छह बार दरवाजा बजाया, आवाज लगाई, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर मैं गेट खोलकर भीतर दाखिल हुआ तो देखा कि बिस्तर पर छात्रा की लाश पड़ी हुई थी। मैंने तत्काल नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने मामले की जांच की। घटना की सूचना पर युवती के परिजन भी घटना स्थल पर पंहुचे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन शक की सुई युवती के साथ आए समीर नाम के युवक पर घूम रही है।

कमरे में संघर्ष के निशान नहीं

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी पूरी प्लानिंग से युवती को होटल में लेकर पहुंचा था। रूम में किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। युवती जो बैग और पानी की बोतल लेकर आई थी वह बिस्तर पर पड़ा मिला है। संभवत: आरोपी ने युवती को बातों में उलझाकर पीछे से वार किया है। पुलिस के अनुसार कहीं लड़की किसी दबाव में तो आकर होटल नहीं आई थी। इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

जब दोनों लोकल के थे तो फिर होटल में कमरा क्यों

पूरे हत्याकांड में होटल प्रबंधन की भी कहीं न कहीं गलती नजर आ रही है। जब युवक-युवती दोनों ने लोकल की आईडी दिखाई थी तो फिर होटल वालों ने उन्हें होटल में आराम करने के लिए रूम क्यों दिया। मैनेजर ने कहा कि युवक ने फोन पर अपना नाम विकास बताया था, इसके बाद वह युवती को लेकर पहुंचा और आईडी अपने नाम यानी समीर की दी तो फिर भी उसे रूम क्यों दिया गया। पूरे मामले में एसपी ने होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जब दोनों स्थानीय थे तो फिर लापवाही पूर्वक उन्हें होटल में रूम कैसे दे दिया गया। होटल के सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं, इससे भी प्रबंधन की लापरवाही दिखाई दे रही है।

0



Source link