अंडे का ठेला पलटने वाली इंदौर नगर निगम की टीम अब घास चर रही भेड़ें उठा ले गयी | bhopal – News in Hindi

अंडे का ठेला पलटने वाली इंदौर नगर निगम की टीम अब घास चर रही भेड़ें उठा ले गयी | bhopal – News in Hindi


नगर निगम की टीम भेड़ उठाते हुए

इंदौर (indore) नगर निगम अपने बेहतरीन काम के लिए पहचाना जाता है. उसके स्टाफ की बदौलत ही शहर स्वच्छता (swachha) में नंबर वन बना. लेकिन कुछ कर्मचारियों का अमानवीय रवैया लगातार सामने आ रहा है.

इंदौर. इंदौर (indore) में नगर निगम की टीम अब एक गरीब बुज़ुर्ग शख्स की भेड़ें ट्रक में भरकर ले गयी. लेकिन बात बढ़ पाती उससे पहले ही नगर निगम कमिश्नर ने फौरन जांच बैठा दी और तीन कर्मचारियों को रिमूवल विभाग में अटैच कर दिया.

एक बच्चे का अंडे का ठेला पलटने का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि  नगर निगम कर्मियों का एक और वीडियो सामने आ गया.इस बार निगम कर्मचारी भेड़ों को गाड़ी में भरकर ले जाते नजर आए. बुजुर्ग भेड़ मालिक उनसे मिन्नतें करता रहा, लेकिन निगम कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की और अपशब्द बोले. ये वीडियो लसुड़िया थाना क्षेत्र के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास का बताया जा रहा है. यहां एक बुजुर्ग अपनी भेड़ को घास चराने लेकर आया था. इसी दौरान वहां आए निगमकर्मी भेड़ों को गाड़ी में भरकर रवाना हो गए. वह बार-बार कहता रहा मालिक अब कभी लेकर नहीं आऊंगा, इस बार छोड़ दो.

कमिश्नर ने की कार्रवाई 
भेड़ को गाड़ी में भरकर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल ने सख्त एक्शन लेते हुए कोंदवाड़ा विभाग के कर्मचारी कमल कहार,आशीष पाठक और धीरज नरवरिया को रिमूवल विभाग में अटैच कर दिया. घटना की जांच के आदेश अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को दे दिए गए.कमिश्नर ने तीन दिन में मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है. नगर निगम के कर्मचारी मास्क नहीं लगाए हुए थे. इसलिए इस मामले में उन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी.सोशल मीडिया पर बिना मास्क के दिख रहे कर्मचारियों को लेकर भी तरह तरह के सवाल उठ रहे थे.

अंडे के ठेला विवाद से सबक 
इंदौर में पिछले महीने नगर निगम की टीम ने पिपलियाहाना चौराहे पर अंडे का ठेला पलट दिया था. ये ठेला 13 साल के एक बच्चे ने लगाया था. वो इसी के सहारे अपने अपने परिवार की गुजर बसर करता था. ये मामला जुलाई में सीएम शिवराज सिंह तक पहुंच गया था. बच्चे ने बताया था कि नगर निगम कर्मचारी 100 रुपए मांग रहे थे,नहीं देने पर ठेला पलट दिया जिससे सारे अंडे फूट गए थे. कर्मचारियों के इस बर्ताव की हर तरफ कड़ी निंदा हुई थी. विधायक महेन्द्र हार्डिया ने सीधे सीएम को ही पत्र लिख दिया था.उसके बाद नगर निगम कमिश्नर को जांच और कार्रवाई रोकनी पड़ी थी. इसी घटना से सबक लेते हुए भेड़ वाले मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है.





Source link