इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पड़ताल में पता चला है कि कार तीन बार बिक चुकी है, अभी कार जब्त नहीं हो पाई है।
- विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला, फरियादी का ट्रेवल्स का कारोबार है, वह हमेशा कार लेकर जाता था
गाड़ी चलाने के बहाने एक ड्राइवर एक्सयूवी कार ले गया। काफी दिनों तक जब वह कार वापस नहीं लाया तो मालिक ने पूछताछ की। वह हमेशा टालता रहा। आखिरकार पुलिस में केस दर्ज करवाया। तब उसने कबूला कि कार कोटा में बेच दी है।
विजयनगर पुलिस ने गणेश नगर में रहने वाली माया पति रविन्द्र भैरवे की शिकायत पर ड्राइवर विनोबा नगर निवासी गणेश पिता मूलचंद्र सैनी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। फरियादी ने बताया कि उनका ट्रेवल्स का कारोबार है। आरोपी ड्राइवर उनके यहां से कई बार कार ले जाता है। फरवरी में वह उनकी एक्सयूवी कार ले गया। कई दिनों तक वह कार लेकर नहीं लौटा। हर बार पूछने में वह बहाने बनाता रहा। आखिर एक दिन फरियादी ने पुलिस को शिकायत की। पकड़े जाने पर आरोपी ने कबूला कि उसने कार कोटा में किसी को बेच दी है। पड़ताल में पता चला है कि वह कार तीन बार बिक चुकी है। अभी कार जब्त नहीं हो पाई है।
0