Indore Petrol Pump Owner Son Beaten Up Friends Today | आधी रात को पीछा कर पेट्रोल पंप संचालक के बेटे को दो साल पुराने दोस्त और दो व्यापारियों के बेटों ने कट मारकर पीटा

Indore Petrol Pump Owner Son Beaten Up Friends Today | आधी रात को पीछा कर पेट्रोल पंप संचालक के बेटे को दो साल पुराने दोस्त और दो व्यापारियों के बेटों ने कट मारकर पीटा


​​​​​​​इंदौर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीड़ित रात में परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा। उसके सिर, कान व होंठ में चोट लगी है।

  • चांदी का कड़ा और सोने की चेन खींचने की कोशिश भी कर रहे थे बदमाश, एक आरोपी चोरी के केस में जा चुका है जेल

बड़े पापा के घऱ राखी बंधवाने गए बड़नगर के एक पेट्रोल पंप संचालक के बेटे का पीछा कर दो बाइक पर आए तीन युवकों ने मारपीट की। पीड़ित छात्र का आरोप है कि बदमाश उसका चांदी का कड़ा औऱ सोने की चेन भी खींचने वाले थे। जैसे ही पीछे से एंबुलेंस आई तो बदमाश उसे छोड़कर भाग गए। एक आऱोपी उसका पुराना दोस्त है, जबकि दो आऱोपी व्यापारियों के बेटे हैं। एक के खिलाफ पहले से चोरी का केस दर्ज है।

तुकोगंज पुलिस ने कालानी नगर में रहने वाले 20 वर्षीय छात्र विशेष पिता आनंद जैन की शिकायत पर आयुष पाराशर निवासी शिव मंदिर के पास मल्हारगंज, विक्रम सालोके निवासी नाकोडा चौक के पास सुदामा नगर और अमन नीमा निवासी लोधीपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। विशेष ने पुलिस को बताया कि वह प्रेस्टीज कॉलेज का छात्र है। उसके पिता का स्टाम्प का काम है। साथ ही उनका बड़नगर में पेट्रोल पंप बन रहा है। वह 13 अगस्त की रात को सांघी कॉलोनी में रहने वाले अपने बड़े पापा के घर राखी बंधवाने गया था।

विशेष ने बताया कि वह जैसे ही मल्टी के नीचे उतरा तो वॉचमैन ने कहा कि उसकी कार के पीछे दो बाइक आई थी। उसमें तीन युवक सवार थे। वे 10 मिनट तक रैकी करने के बाद चले गए हैं। विशेष ने उसे नजरअंदाज किया और घर के लिए निकल गया। वह पलासिया स्थित दरगाह के पास पहुंचा तभी उसकी कार को तीनों आरोपियों ने कट मारी। फिर बाइक आगे अड़ाकर उसकी कार रोक दी। तीनों युवक बाइक से उतरे। उन्होंने आते ही विशेष को पीटना शुरू कर दिया। उसे सिर, कान व होंठ में चोट लगी।

विशेष का कहना है कि आऱोपी उसके हाथ में पहना चांदी का कड़ा छीनने वाला था। विशेष ने कड़ा खींचा तो दूसरा आऱोपी उसकी चेन खींचने वाला था। तभी बीआरटीएस तरफ से एक एंबुलेंस आती दिखी। उसे देखकर तीनों भाग निकले। फिर विशेष ने अपने परिजन को बुलाकर देर रात थाने में केस दर्ज करवाया।

0



Source link