- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Kisan Vikas Yojana Job Farud In Madhya Pradesh; Rs 8 Lakh Cheats From Indore Women In The Name Of Giving Jobs
इंदौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डीआईजी ने क्राइम ब्रांच को मामले में जांच करने को कहा है।
- साल 2019 में अखबार में किसान अनुसंधान केंद्र में नौकरी के लिए आवेदन देखा और फंस गई
- आरोपियों ने रजिस्ट्रेशन और फार्म भरने का बोलकर पीड़िता से पहले कुछ हजार रु. जमा करवाए
भारत सरकार की किसान विकास योजना के तहत किसान अनुसंधान केंद्र में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से 8 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। महिला से आरोपियों ने 12 अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर 8 अलग-अलग बैंक खातों में रुपए डलवाए और नौकरी देने के लिए प्रक्रिया पूर्ण करने का बोलकर कई भारत सरकार के लोगों वाले पत्र तक भेजे। महिला ने इसकी शिकायत डीआईजी को की है।
डीआईजी हरि नारायणचारी मिश्र ने बताया कि घटना शहर की पंत वैध काॅलोनी की रहने वाली 45 साल की महिला के साथ हुई। महिला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साल 2019 में उसने एक दैनिक अखबार में किसान अनुसंधान केंद्र में नौकरी के लिए आवेदन देखा था। इस आवेदन के आधार पर उसमें दिए नंबरों पर संपर्क किए तो ठग गिरोह के लोगों ने उसे झांसे में लेकर अनुसंधान केंद्र में कृषि विकास योजना विभाग में शासकीय अधिकारी के रूप में नौकरी देने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बताया। यही नहीं उसे हर एक दो दिन की आड़ में करीब 12 मोबाइल नंबरों से अलग-अलग स्तर के अधिकारी बताकर अलग-अलग नाम से संपर्क किए और उसका बायोडेटा व निजी जानकारियां बुलाकर 8 बैंक खातों में करीब 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
भारत सरकार के अशोक स्तंभ लगे चिन्ह वाले पत्र भेजे, पति के खाते के पैसे तक डाल दिए
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसे आरोपियों ने पहली बार में कुछ व्यवस्थाओं को लेकर रजिस्ट्रेशन व फार्म भरने का बोलकर पहले कुछ हजार रुपए जमा करवाए। फिर उसे शासकीय कार्यालयों में अशोक स्तंभ लगे चिन्हों वाले पत्रों पर नियुक्ति होने और विभागीय प्रक्रिया में नौकरी का मामला चलने का उल्लेख करने वाले पत्र भी उसे भेजे गए। इससे वह ठग गिरोह के बदमाशों के विश्वास में आ गई और अपने गोल्ड लोन के रुपए, पति के खाते से रुपए व सेविंग बैंक खाते के रुपए भी उन्हें उनके दिए अकाउंट नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। लेकिन आज तक न तो नौकरी लगी ना ही रुपए वापस आए।
0