LSAT-India 2020| Law School Admission Association (LSAC) released Results of Law School Admission Test – 2020, exam held from 19 July to 26 July | लॉ स्कूल एडमिशन असोसिएशन ने जारी किया लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट- 2020 का रिजल्ट, 19 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा

LSAT-India 2020| Law School Admission Association (LSAC) released Results of Law School Admission Test – 2020, exam held from 19 July to 26 July | लॉ स्कूल एडमिशन असोसिएशन ने जारी किया लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट- 2020 का रिजल्ट, 19 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा


  • Hindi News
  • Career
  • LSAT India 2020| Law School Admission Association (LSAC) Released Results Of Law School Admission Test 2020, Exam Held From 19 July To 26 July

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉ स्कूल एडमिशन असोसिएशन (LSAC) ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT-India 2020) के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pearsonvueindia.com/lsatindia पर अपना रिजल्‍ट दख सकते हैं। कोरोना की वजह से पहले लॉ स्कूल की प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था, जिसे बाद में 19 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित किया गया ।

LSAC आयोजित करता है टेस्ट

इस परीक्षा का आयोजन लॉ स्कूल एडमिशन असोसिएशन, पेंसिसवेनिया यूएसए, की तरफ से किया जाता है। भारत में उनके सहयोगी पियर्सन वीयूई द्वारा परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। लॉजिक-बेस्‍ड यह एग्‍जाम देश में यूजी-पीजी लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। देश के 50 से अधिक लॉ कॉलेज LSAT-India एग्‍जाम के स्‍कोर को एडमिशन के लिए स्वीकार करते हैं।

ऐसे देखें रिजल्‍ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pearsonvueindia.com/lsatindia पर जाएं।
  • यहां डाउनलोड रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें।
  • रोल नंबर डालते ही रिजल्‍ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

0



Source link