- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Youth Commits Suicide After Beaten By His Brother Bhabhi And Nephew In Indore
इंदौर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
युवक भतीजे रितिक के द्वारा की गई मारपीट से दुखी था।
- संयोगितागंज थानाक्षेत्र का मामला, युवक ने 11 नवंबर 2019 को घर में फांसी लगा ली थी
पुलिस ने एक युवक की खुदकुशी के मामले में उसके भाई-भाभी और भतीजे पर केस दर्ज किया है। पुलिस को जांच में पता चला कि इन तीनों के कारण उसने जान दी थी।
संयोगितागंज पुलिस के अनुसार उषागंज छावनी में रहने वाले मनीष पिता रामचंद्र पाल ने 11 नवंबर 2019 को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसकी जांच में पता चला कि मनीष ने अपने भाई योगेश, भाभी संगीता एवं भतीजे रितिक के द्वारा की गई मारपीट से दुखी होकर फांसी लगाई थी। अब उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
0