- Hindi News
- Career
- UGC Final Year Exams Live Updates| Supreme Court Decision On Final Year Or Semsester Exams; UGC Guidelines On Final Year Exams
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइनल ईयर और सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है। न्यायधीश जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच यूजीसी गाइडलाइन मामले में सुनवाई कर रही है। कोर्ट के फैसले के बाद देश में फाइनल ईयर परीक्षा के आयोजन को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।
उच्च शिक्षा मानकों को प्रभावित करेगा राज्य सरकार का फैसला
इससे पहले यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि फाइनल ईयर की परीक्षा रद्द करने का दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार का फैसला देश में उच्च शिक्षा मानकों को सीधे प्रभावित करेगा। दरअसल, यूजीसी के सितंबर के अंत तक फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ जारी याचिका पर कोर्ट में जवाब दिया।
आज आएगा फैसला
यूजीसी के फैसले को चुनौती देने वाली स्टूडेंट्स की याचिका पर शीर्ष अदालत 14 अगस्त,शुक्रवार यानी आज को सुनवाई करेगी। दायर याचिका में स्टूडेंट्स ने फाइनल ईयर की परीक्षा रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने आंतरिक मूल्यांकन या पिछले प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत करने की भी मांग की है। इससे पहले पिछली सुनवाई में, यूजीसी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत से कहा था कि राज्य नियमों को बदल नहीं सकते हैं और परीक्षा ना कराना छात्रों के हित में नहीं है।
0