- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Corona Patients In Bhopal Celebrated Independence Day By Standing Near The Beds In The Hospital, Singing The National Anthem
भोपाल20 मिनट पहले
भोपाल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती बच्चों ने भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।
- बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस जश्न में शामिल हुए
भोपाल में कोविड हॉस्पिटल एलएन मेडिकल कॉलेज एंड जेके अस्पताल में कोरोना मरीजों ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। मरीज हाथों में तिरंगा झंडा लिए खड़े थे। यहां बेड के पास खड़े होकर सभी ने तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया। इसमें अस्पताल स्टाफ से लेकर भर्ती बच्चे तक शामिल हुए। उसके बाद उन्हें पारंपरिक रूप से लड्डू और फल बांटे गए। राष्ट्रगान के बाद एडमिट मरीजों ने अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ के कार्य की सराहना की। डॉक्टर्स और मरीजों का कहना था कि वे जल्द कोरोना से जंग जीतेंगे। इस हॉस्पिटल में करीब 200 कोराेना मरीज एडमिट हैं।
मरीजों के साथ अस्पताल स्टाफ ने भी तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया।