साउथैम्पटन: मोहम्मद रिजवान (नाबाद 60) को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सका जबकि दूसरे दिन भी बार बार बारिश के खलल के बीच 41 . 2 ओवर ही फेंके जा सके. मैच के पहले दिन कल भी 45.4 ओवर ही फेंके जा सके थे यानी पाकिस्तान अभी तक कुल 86 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 223 रन बना सका है. रिजवान 116 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं जबकि नसीम शाह एक 1 बनाकर खेल रहे हैं.
STUMPS
Mohammad Rizwan has carried Pakistan to 223/9 with his unbeaten 60*
Can England grab the last wicket quickly tomorrow?#ENGvPAK SCORECARD https://t.co/AvmXf8XQqH pic.twitter.com/UD0ox8l2Hc
— ICC (@ICC) August 14, 2020
खराब रोशनी के कारण चाय और लंच ब्रेक पहले लेना पड़ा जबकि आखिरी सत्र में नौ गेंदें ही फेंकी जा सकी. इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए जबकि सैम कुर्रेन और क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (47) के आउट होने के समय लगा कि पाकिस्तान की पारी 200 रन के भीतर ही सिमट जाएगी. बाबर को ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा.
Mohammad Rizwan’s 60* held Pakistan’s innings together, but frequent wickets have kept hosts England on top in Southampton.#ENGvPAK REPORT https://t.co/UUXZLYg5Er pic.twitter.com/HJ2v6wJUZy
— ICC (@ICC) August 14, 2020
उस वक्त स्कोर 6 विकेट पर 158 रन था और 18 रन के भीतर 2 और विकेट गिर गए. यासिर शाह (5) को जिम्मी एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया. वहीं शाहीन शाह अफरीदी (0) खाता खोले बिना ही डॉम सिबले के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए. मोहम्मद अब्बास (2) ब्रॉड का तीसरा शिकार बने.
No more play today. We’ll come back tomorrow.
Scorecard & Clips: https://t.co/hNCIb0Iklx#ENGvPAK pic.twitter.com/2g53yRXDny
— England Cricket (@englandcricket) August 14, 2020
इससे पहले बारिश से पड़े खलल के बीच पाकिस्तान ने लंच तक कोई विकेट गंवाए बिना 29 रन जोड़ लिये थे ।बारिश के कारण खेल 90 मिनट देर से शुरू हुआ. पाकिस्तान ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया था. 3 मैचों की सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 1-0 से पीछे है. इंग्लैंड इस मैच के जरिए 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरा है.
(इनपुट-भाषा)