ENG vs PAK: Pakistani team have bad day in Southampton, match interrupted by rain and Bad Light |ENG vs PAK: दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी का दखल, पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए पस्त

ENG vs PAK: Pakistani team have bad day in Southampton, match interrupted by rain and Bad Light |ENG vs PAK: दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी का दखल, पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए पस्त


साउथैम्पटन: मोहम्मद रिजवान (नाबाद 60) को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सका जबकि दूसरे दिन भी बार बार बारिश के खलल के बीच 41 . 2 ओवर ही फेंके जा सके. मैच के पहले दिन कल भी 45.4 ओवर ही फेंके जा सके थे यानी पाकिस्तान अभी तक कुल 86 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 223 रन बना सका है. रिजवान 116 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं जबकि नसीम शाह एक 1 बनाकर खेल रहे हैं.
 

खराब रोशनी के कारण चाय और लंच ब्रेक पहले लेना पड़ा जबकि आखिरी सत्र में नौ गेंदें ही फेंकी जा सकी. इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए जबकि सैम कुर्रेन और क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (47) के आउट होने के समय लगा कि पाकिस्तान की पारी 200 रन के भीतर ही सिमट जाएगी. बाबर को ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा.

 

उस वक्त स्कोर 6 विकेट पर 158 रन था और 18 रन के भीतर 2 और विकेट गिर गए. यासिर शाह (5) को जिम्मी एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया. वहीं शाहीन शाह अफरीदी (0) खाता खोले बिना ही डॉम सिबले के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए. मोहम्मद अब्बास (2) ब्रॉड का तीसरा शिकार बने.

 

इससे पहले बारिश से पड़े खलल के बीच पाकिस्तान ने लंच तक कोई विकेट गंवाए बिना 29 रन जोड़ लिये थे ।बारिश के कारण खेल 90 मिनट देर से शुरू हुआ. पाकिस्तान ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया था. 3 मैचों की सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 1-0 से पीछे है. इंग्लैंड इस मैच के जरिए 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरा है. 
(इनपुट-भाषा)





Source link