नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में अब तक कई शानदार खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हमेशा ही भारत का नाम रोशन किया है. ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के नाम हैं इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan). पठान ब्रदर्स ने कई साल तक मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर, फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी और कई बार टीम इंडिया की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें- विराट और सचिन समेत क्रिकेट इन दिग्गजों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
इसके अलावा इरफान और यूसुफ पठान के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है और आगे भी इस रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद कम ही है. दरअसल, इरफान पठान और यूसुफ पठान साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और आईपीएल के पहले सीजन के फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीत चुके हैं.
साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की तरफ से टूर्नामेंट में खेले थे. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 3 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. इस फाइनल में यूसुफ ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. गेंदबाजी के अलावा यूसुफ ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके भी जड़े थे. यूसुफ के इसी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया था.
अपने भाई यूसुफ पठान से पहले इरफान पठान भी 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीत चुके थे. फाइनल मुकाबला में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलते हुए इरफान पठान ने 4 ओवर में गेंदबाजी की थी, जिनमें उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. उस वक्त भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर जीत हासिल की थी. इरफान को उस मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला था.
आपको बता दें कि इरफान पठान ने साल 2003 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और अपना पहला वनडे मैच साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. इसके अलावा उन्होंने साल 2006 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. वहीं, यूसुफ पठान ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था और साल 2008 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना पहला वनडे मैच खेला था.