Kamal Nath’s message to the people of the state – unite to strengthen democracy and the constitution | प्रदेश की जनता के नाम कमलनाथ का संदेश- लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाने एकजुट हों

Kamal Nath’s message to the people of the state – unite to strengthen democracy and the constitution | प्रदेश की जनता के नाम कमलनाथ का संदेश- लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाने एकजुट हों


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kamal Nath’s Message To The People Of The State Unite To Strengthen Democracy And The Constitution

भोपालएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया िक वे सच्चाई को पहचानें और उसका साथ देने का संकल्प लें। नाथ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के रूप में 15 माह ही काम करने का समय मिला। इतने अल्प समय में उनकी सरकार ने बड़े फैसले लिए। सबसे महत्वपूर्ण फैसले के तहत प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज पहले और दूसरे चरण में माफ किया।

तीसरे चरण में 1 जून 2020 से 5 लाख किसानों की कर्ज माफी का प्रावधान किया। नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए उद्योग जगत के निवेश के लिए विश्वास बनाने का प्रयास किया। प्रदेश की पहचान माफिया और मिलावटखोर बन गए थे, इनके खिलाफ अभियान चलाया। नाथ ने कहा कि उन्होंने आम लोगों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली, कन्या विवाह की राशि 51 हजार करने और बुजुर्गों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रुपए करने जैसे निर्णय लिए।

देश में सबसे ज्यादा गौशाला हमारे प्रदेश में बनी हैं। नाथ ने कहा कि मै उन कोरोना वारियर्स को सैल्यूट करता हूं, जो जान जोखिम में डालकर सेवा व सुरक्षा का दायित्व निभा रहे हैं। नाथ ने कहा कि मेरी सरकार ने प्रदेश और जनता के हित में जो योजनाएं शुरू की थीं, वे अधूरी हैं। खुशहाली लाने का दौर जो हमने शुरू किया था, वह रुक गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने सपनों का नया मध्यप्रदेश बनाने का आज पुनः संकल्प लेता हूं।

0



Source link