- Hindi News
- Local
- Mp
- Kavi Kumar Vishwas To Speak On His Spiritual Poetry And Memoirs In Memory Of Famous Poet Rahat Indouri
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मंजुल पब्लिशिंग हाउस मशहूर शायर राहत इंदौरी की याद में ‘एक शाम राहत के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन रविवार को करने जा रहा है।
- मंजुल पब्लिशिंग हाउस की ओर से अपने इंस्टाग्राम पेज पर रविवार शाम एक विशेष कार्यक्रम ‘एक शाम राहत के नाम’ का आयोजन होगा
- इसमें हिंदी के अग्रणी कवि तथा सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता डॉ. कुमार विश्वास और कवयित्री वृंदा वैद शिरकत करेंगे
मशहूर शायर और गीतकार डॉ. राहत इंदौरी की याद में मंजुल पब्लिशिंग हाउस की ओर से अपने इंस्टाग्राम पेज पर रविवार शाम एक विशेष कार्यक्रम ‘एक शाम राहत के नाम’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हिंदी के अग्रणी कवि तथा सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता डॉ. कुमार विश्वास और कवयित्री वृंदा वैद भी शिरकत करेंगे। बता दें कि 11 अगस्त को राहत इंदौरी का इंदौर में निधन हो गया था।
कार्यक्रम में कुल चार सत्र होंगे। पहला सत्र ‘राहत की रूहानी शायरी ‘ शाम चार बजे शुरू होगा, जिसमें कवयित्री वृंदा वैद, राहत साहब की रूहानी शेर-शायरी पर चर्चा करेंगी। इसके बाद दूसरे सत्र ‘इश्क़-मोहब्बत और राहत’ में लेखिका, ब्लॉगर और स्टोरी टेलर केना श्री उस अलग अंदाज़ पर बात करेंगी, जिसमें राहत साहब इश्क को बयां किया करते थे। तीसरा सत्र ‘शायर की आवाज़ और देश की ज़बान’ विषय पर होगा, जिसके सूत्रधार शिवम शर्मा होंगे। कार्यक्रम के चौथे और अंतिम सत्र का शीर्षक होगा ‘राहत और विश्वास’, जिसमें डॉ. कुमार विश्वास, केना श्री से चर्चा करेंगे और राहत साहब से जुड़े अपने संस्मरण को दर्शकों के साथ बांटेगे।
सियासत और मोहब्बत पर एक सामान हक़ से शायरी करने वाले राहत साहब का मंजुल पब्लिशिंग हाउस से गहरा नाता रहा है। मंजुल ने उनकी दो किताबें ‘नाराज़’ और ‘एक क़दम और सही’ प्रकाशित की हैं। दोनों की किताबों को शायरी के कद्रदानों का बेहद प्यार मिला है।
0