इंदौर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपियों पर शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
- किशनगंज पुलिस ने फोरलेन चौपाटी के पास देर रात कार रोकी तो उसमें शराब भरी मिली
किशनगंज पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 85 हजार रुपए कीमत की 30 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब, कार जब्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि रात में मुखबीर से सूचना मिली थी, जिसके बाद फोरलेन चौपाटी क्षेत्र में कार एमपी 09 सीडब्ल्यू 6340 को रोका गया। कार में महूनाका की लोधा कॉलोनी निवासी करण पिता प्रेमभवानी लोधा और आजाद पिता राम सिंह वर्मा बैठे हुए थे। कार की तलाशी लेने पर 30 पेटी अवैध देशी शराब मिली। जिसकी कीमती 85 हजार के करीब है। है। आरोपियों पर शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
0