- Hindi News
- Local
- Mp
- Narmada Express Way Will Be Built In The State Along With Chambal Progress Way; Industrial Clusters Will Be Built On Its Side, Development Will Gain Momentum
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परेड ग्राउंड के मोतीलाल स्टेडियम से स्वतंत्रता दिवस के मौके के पर कई घोषणाएं कीं।
- सीएम शिवराज ने कहा- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राम वन गमन पथ, रामायण सर्किट को विकसित किया जाएगा
- ‘चंबल प्रोग्रेस वे प्रदेश के लिए वरदान सिद्ध होगा, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिले से होकर यूपी-राजस्थान की सीमा तक यह नया प्रोग्रेस बनेगा’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि सरकार राज्य में राम वन गमन पथ और रामायण सर्किट विकसित करेगी और इससे पर्यटन को बढ़ावा देना। स्वतंत्रता दिवस के मौके लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने यहां पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इसके मौके मुख्यमंत्री राज्य में चंबल प्रोग्रेस वे के साथ ही नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की।
शिवराज ने कहा, “हम राम गमन पथ, रामायण सर्किट का विकास करेंगे, अमरकंटक सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, मां नर्मदा परिक्रमा भी विकसित करेंगे। इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी। इससे रोजगार भी पैदा होंगे।”उन्होंने कहा कि राम गमन पथ को दोबारा से देखेंगे। बता दें कि रामगमन पथ के निर्माण का प्रस्ताव चित्रकूट में है।

सीएम शिवराज ने झंडारोहण किया और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “नर्मदा नदी में मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। इसके विकास के लिए हम प्रदेश नर्मदा एक्सप्रेस-वे विकसित करेंगे। इसके साथ ही औद्योगिक क्लस्टर भी बनाए जाएंगे। जहां पर निवेश आएगा। इसका विकास चंबल प्रोग्रेस वे की तर्ज पर ही किया जाएगा। ये राज्य को समृद्धि के मार्ग होंगे।” उन्होंने कहा कि चंबल प्रोग्रेस वे मध्यप्रदेश के लिए वरदान सिद्ध होगा। मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिले से होकर उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा तक यह नया प्रोग्रेस बनेगा।
रिकॉर्ड- 129 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया
मुख्यमंत्री ने कहा- ‘अन्नदाता को प्रणाम। कोविड 19 महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश के किसानों ने कमाल कर दिया। गेहूं का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन किया। गेहूं खरीदी में मध्यप्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ते हुए देश में नंबर एक बन गया।’
उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन हुआ लेकिन हमने प्रदेश के अन्नदाताओं को कठिनाई का सामना नहीं करने दिया। वृहद स्तर गेहूं उपार्जन किया गया, मुझे ये बताते हुए गर्व है कि रिकॉर्ड 129 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया और 24,000 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों को दी गई।
लाडली लक्ष्मी योजना फिर से शुरू करेंगे
शिवराज ने कहा कि मैंने सरकारी कार्यों में शुभारंभ के मौके पर लड़कियों को सम्मानित करने के लिए ‘कन्या पूजा’ की शुरुआत की थी। अब हम लाड़ली लक्ष्मी योजना को फिर से नए सिरे से शुरू करेंगे। बेटियों की पूजा करके ही कोई भी शासकीय कार्यक्रम अब प्रारम्भ होगा। महिला सशक्तिकरण में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
सीएम शिवराज ने ये भी कहा-
- हम मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना पुनः प्रारम्भ कर रहे हैं। युवाओं को बेहतर रोज़गार के अवसर देने का कार्य भी हो रहा है। स्टार्ट अप्स को बढ़ावा मिलेगा जिससे आप रोज़गार लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनेंगे।
- आर्थिक संकट है, लेकिन हम उसका रोना नहीं रोयेंगे। नई-नई सिंचाई परियोजनाओं को हमने प्रारम्भ किया है। नर्मदा मैया के जल के अपने हिस्से की एक-एक बूंद का हम उपयोग करेंगे।
- कानून और व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं अपने पुलिस के मित्रों को बधाई देना चाहता हूं कि पिछले दिनों आपने इन पर प्रभावी कार्रवाई की है। प्रदेश को शांति का टापू बनाना है। माफियाओं को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।
- मध्यप्रदेश ने स्वच्छता अभियान में नए रिकॉर्ड बनाये हैं। इंदौर की जनता ने अपने शहर को लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया है। मेट्रो रेल, नल-जल, सोलर पॉवर पर भी तेज़ी से कार्य जारी है।
0