National flag hoisted at 100 feet height at railway station, today will install new | रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचाई पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज फटा, आज लगाएंगे नया

National flag hoisted at 100 feet height at railway station, today will install new | रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचाई पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज फटा, आज लगाएंगे नया


इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अब रेलवे दोबारा नया राष्ट्रीय ध्वज शनिवार को लगाएगा

रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे पोल पर शुक्रवार को लगाया राष्ट्रीय ध्वज पास में लगे वायरलेस सिस्टम में उलझकर फट गया। फिर ध्वज को निकाला गया। आखिर में वायरलेस सिस्टम को पुलिस विभाग ने हटवा लिया। अब रेलवे दोबारा नया राष्ट्रीय ध्वज शनिवार को लगाएगा। दरअसल, पोल के पास ही स्टेट गवर्नमेंट का वायरलेस सिस्टम लगा हुआ है। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार 20 बाय 30 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज पहले भी कई बार वायरलेस सिस्टम में उलझने से फट चुका है। बाद में रेलवे ने पुलिस विभाग को इसे हटाने को लेकर पत्र भी लिखा था। शुक्रवार रात को वायरलेस सिस्टम को हटा दिया गया। रेलवे पीआरओ जितेंद्रकुमार जयंत के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को शनिवार सुबह दोबारा लगाया जाएगा।

0



Source link