- Hindi News
- Local
- Mp
- On 15 August 11 Youths Attacked Three Brothers One Kills Two Injured In Bhopal Madhya Pradesh
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में हत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया।
- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया, पुलिस के वाहन भी रोके
- पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया, तीन गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के बीच 11 बदमाशों ने तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें 23 साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि दो भाई घायल बताए जाते हैं। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस की गाड़ियों के सामने परिजन लेट गए। पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित परिजन मृतक का शव नहीं ले जाने दे रहे थे।
भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित बाजपेई मल्टी में 23 साल का अजय उर्फ चोटी रहता था। शुक्रवार रात वह अपने दो भाइयों के साथ घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी अजय भूरा अपने 11 साथियों के साथ वहां पहुंचा और तीनों को पकड़ लिया। उन्होंने तीनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें अजय उर्फ चोटी की मौत हो गई, जबकि दो भाइयों की जान बच गई। लोगों के वहां पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद परिजन सड़क पर ही शव रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पर सीएसपी नागेंद्र पटैरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजन पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस के शव ले जाने की कोशिश करने पर परिजन गाड़ियों के सामने लेट गए। काफी हंगामे और समझाइश देने के बाद ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा पाई।

पीड़ित परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस वाहन के सामने तक लेट गए।
सीएसपी पटैरिया ने बताया कि इस मामले में अजय भूरा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों की शिकायत पर इसमें कुल 11 नामजद आरोपी बनाए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पक्षों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं
जेल में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था
सीएसपी पटैरिया ने बताया कि मृतक अजय उर्फ चोटी टीटी नगर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी था। वह जेल भी गया था। उसी दौरान उसका आरोपी अजय भूरा से विवाद हो गया था। वहां उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था। अब तक की पूछताछ में हत्या के पीछे यह मुख्य कारण आ रहा है। हालांकि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
0