Current to a student and teacher celebrating Independence Day at Guna’s government school; Student killed, teacher injured | गुना के सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मना रहे छात्र और शिक्षक को लगा करंट; छात्र की मौत, शिक्षक घायल

Current to a student and teacher celebrating Independence Day at Guna’s government school; Student killed, teacher injured | गुना के सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मना रहे छात्र और शिक्षक को लगा करंट; छात्र की मौत, शिक्षक घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Current To A Student And Teacher Celebrating Independence Day At Guna’s Government School; Student Killed, Teacher Injured

गुना18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुना के कुंभराज में सरकारी स्कूल में झंडावंदन के दौरान एक छात्र की मौत हो गई, जबकि अतिथि शिक्षक घायल हैं।

  • मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्कूल में झंडा वंदन के दौरान हुई घटना
  • छात्र की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत, शिक्षक अस्पताल में भर्ती

गुना जिले के सरकारी स्कूल में झंडा वंदन करने के दौरान एक छात्र और अतिथि शिक्षक को करंट लग गया। करंट से बुरी तरह जख्मी हुए छात्र की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं अतिथि शिक्षक भी घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुना के कुंभराज थाना क्षेत्र के गुलवाड़ा सरकारी हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक छात्र के साथ झंडा वंदन करने पहुंचा था। स्कूल के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली की लाइन गुजरी हुई थी, उसका तार स्कूल में लगे पाइप को छू रहा था, जिससे पाइप में करंट दौड़ रहा था। ये बात अतिथि शिक्षक और छात्र नहीं पता थी, उन्होंने पाइप पकड़ा तो करंट की चपेट में आ गए। इलाज के लिए दोनों को गुना के ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र अभिषेक पुत्र सुरेश धाकड़ (14) 10वीं में पढ़ता था। वहीं अतिथि शिक्षक रूप सिंह धाकड़ उम्र 32 साल निवासी गुलवाड़ा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका गुना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक के परिवार की आवश्यक मदद की जाएगी
गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि कुंभराज के गुलवाड़ा में ध्वजारोहण का कोई सामूहिक कार्यक्रम नही था। घटना के समय मृतक सहित कुल चार व्यक्ति मौजूद थे। जिस छात्र की मौत हुई है, वह विद्यालय में 10वीं फेल पूर्व छात्र था और पास ही खेत मे काम कर रहा था। वह अतिथि शिक्षक को देखकर उनकी मदद करने पहुंच गया था। उस समय वह नंगे पैर से पहुंचा था। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने बताया है, मृतक के परिवार से चर्चा कर आवश्यक मदद की जाएगी।

0



Source link