इंदौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक के मौत मामले की राजेंद्र नगर पुलिस जांच कर रही है।
- छत्रीपुरा क्षेत्र में 30 साल के युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खाया
- चंदन नगर क्षेत्र में मां की दूसरी शादी से दुखी युवक फांसी पर लटका
पत्नी से विवाद के बाद की खुदकुशी, युवक ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या शहर में आत्महत्या के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, राजेंद्र नगर में माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने से तनाव में आए युवक ने फांसी लगा ली। इसी प्रकार, चंदन नगर में मां की दूसरी शादी से दुखी युवक फांसी पर झूल गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार स्कीम नंबर 103 निवासी 19 साल के रितेश पिता देवीलाल ने सुसाइड किया है। रितेश को फंदे पर लटका देख परिजन उसे नीचे उतारकर तत्काल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रितेश ने एक सुसाइड नोट भी छोटा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका। संभवत: उसकी मौत का यही कारण है।
पत्नी से विवाद के बाद जान दी
छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि 30 साल के नारायण रावल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसने किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पास्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि रावल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया।
मां की दूसरी शादी से तनाव में आए युवक ने फांसी लगाई
चंदन नगर थाना क्षेत्र में शुभम पिता राजेश राठौर निवासी बजरंग नगर ने फांसी लगा ली। पुलिस की माने तो उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां ने अब दूसरी शादी कर ली है। संभवत: इसी कारण तनाव में आकर उसने जान दे दी।
0