नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina)ने भी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वैसे तो सुरेश रैना की प्रतिभा पर कभी किसी को संशय नहीं रहा है. खासतौर पर टी20 क्रिकेट का तो उन्हें शहंशाह कहा जाता रहा है. लेकिन यह भी सच है कि टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए वह अपनी प्रतिभा से कभी न्याय नहीं कर पाए. लेकिन बात जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की होती है तो यह मामला उलट जाता है. आईपीएल में रैना के नाम एक ऐसे गजब के रिकॉर्ड लिखा हुआ है, जो उन्हें “मिस्टर आईपीएल” बना देता है.
हर सीजन में बनाते हैं 300+ रन, इकलौते हैं ऐसे बल्लेबाज
आईपीएल के पहले ही सीजन से रनों की भरमार लगाने वाले रैना इस टूर्नामेंट में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दो बल्लेबाजों में से भी एक हैं. रैना के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli)ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना पाए हैं. लेकिन कोहली के खाते में भी रैना जैसी निरंतरता इस लीग में नहीं रही है. दरअसल रैना इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन से पिछले साल खेले गए 12वें सीजन तक हर बार कम से कम 300 रन जरूर बनाए हैं. उनके अलावा दुनिया का कोई बल्लेबाज ऐसा नही है, जिसने आईपीएल के हर सीजन में रन बनाने के मामले में ये स्थिरता दिखाई हो.
Truly bolts from the blue! Nandri very much Thala and ChinnaThala WhistlePodu pic.twitter.com/BbZk9veWlh
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 15, 2020
सीजन दर सीजन ऐसा रहा है रैना का प्रदर्शन
रैना ने आईपीएल में अपनी शुरुआत 2008 में 16 मैच में 421 रन बनाकर की थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेली गई आईपीएल-2009 में रैना ने अपने नाम पर 14 मैच में 434 रन जमा किए थे. आईपीएल-2010 में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) पहली बार चैंपियन बनी थी और रैना ने इसमें 16 मैच में 520 रन बनाकर सबसे अहम योगदान दिया था. आईपीएल-2011 में सुरेश ने 16 मैच में 438 रन का आंकड़ा दर्ज किया तो 2012 में वे 19 मैच में 441 रन बनाने में सफल रहे थे. आईपीएल-2013 में वो 18 मैच में 548 रन बनाकर अपनी टीम के लिए दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे. आईपीएल-2014 में भी रैना का बल्ला चला और उन्होंने 16 मैच में 523 रन अपने खाते में जोड़ लिए.
आईपीएल-2015 में रैना का बल्ला थोड़ा कम बोला, लेकिन वो 17 मैच में 374 रन बनाकर फिर से 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. चेन्नई सुपरकिंग्स के निलंबन के बाद रैना ने आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस (Gujrat Lions) की कप्तानी की और 15 मैच में 399 रन बनाकर अपनी टीम को नॉकआउट तक पहुंचाने में सफलता हासिल की थी. आईपीएल-2017 में रैना के खाते में 14 मैच में गुजरात के लिए ही 442 रन आए. आईपीएल-2018 में चेन्नई की आईपीएल में वापसी हुई और रैना ने इसका जश्न 15 मैच में 445 रन बनाते हुए अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान देकर मनाया. आईपीएल के 2019 में खेले गए आखिरी सीजन में भी रैना ने 17 मैच में 383 रन बनाते हुए अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा है.
322 international appearances
7988 runs
2011 @cricketworldcup, 2013 ICC Champions Trophy winnerCongratulations on a fantastic career Suresh Raina https://t.co/B0MFppiJ7O
— ICC (@ICC) August 15, 2020
अब नजरें हैं सबसे पहले 5500 रन बनाने पर
सुरेश रैना की नजरें अब जिस रिकॉर्ड पर टिकी है, वो है आईपीएल का पहला 5500 रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना. हालांकि 193 मैच में 5368 रन बनाकर सुरेश रैना इस होड़ में 177 मैच में 5412 रन बनाने वाले विराट कोहली से पीछे चल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उनके इस लीग में प्रदर्शन को देखते हुए यदि वे कोहली से पहले ये रिकॉर्ड बना लेंगे तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा.
आईपीएल में सबसे पहले खेले थे 150 मैच
सुरेश रैना के ही नाम पर आईपीएल में 150 मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उनके बाद महेंद्र सिंह धौनी और फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया था.