- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur Three Youths, Including Bikes, Drowned In The Drain; The Video Also Surfaced, With The Help Of The Villagers, Survived By Holding A Tree.
कटनी8 घंटे पहले
कटनी जिले में तीन युवक एक नाले में पानी के तेज बहाव के बीच बाइक के साथ उसे पार करते समय उसमें फंस गए।
- पानी के तेज बहाव के बीच बाइक से ही निकलने का प्रयास कर रहे थे
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बाइक सवार तीन युवक नाले में बह गए। वह पानी का तेज बहाव होने के बाद भी उसके बीच से निकलने का प्रयास कर रहे थे। बाइक तो पानी में बह गई, लेकिन ग्रामीणों की मदद से युवक किसी तरह पेड़ से लटककर जान बचाने में कामयाब हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
युवकों को ग्रामीण बड़ी मुश्किल से बचा पाए।
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के कारीतलाई बैरागल के नाले से बाइक पार कराते वक्त तीन युवक बाइक सहित पानी में बहने लगे। वे पानी में फंसने के बाद बाइक को बचाने के प्रयास में पानी के साथ बहने लगे। दूसरी तरफ लोगों ने इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो भी बनाया है। उनका डूबता देख ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगाते हुए युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। वह बहाव में दूर तक चले गए। इस बीच ग्रामीणों की मदद से वह किसी तरह पेड़ की डाली पकड़कर जान बचा पाए। इधर बाइक पानी में बह गए। उसे ही पकड़े रहने के कारण उनकी जान जोखिम में फंस गई थी। विजयराघवगढ़ के आसपास के ग्रामीण इलाकों में 2 दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इससे गांव की नदी-नाले उफान पर हैं।