अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सुरेश रैना की घोषणा पर चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘डियर रैना, आपकी जबरदस्त फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी को देखने का अपना मजा था. (फाइल फोटो)
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने खुद को धोनी का फैन बताया है. भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये सिंधिया ने धोनी को धन्यवाद दिया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सुरेश रैना की घोषणा पर चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘डियर रैना, आपकी जबरदस्त फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी को देखने का अपना मजा था. मुझे आपकी 2006 में इंग्लैंड और 2010 में दक्षिण अफ्रीका तथा 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई रोमांचक पारियां आज भी याद हैं. आपके भावी जीवन के लिए मेरी मंगलकामनाएं.’’
महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है।
उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘Its Never Too Late’. #ThankYouDhoni— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2020
सिंधिया ने खुद को धोनी का फैन बतायावहीं, भाजपा सांसद एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को धोनी का फैन बताया. भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये धोनी को धन्यवाद देते हुए सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘क्या शानदार करियर धोनी. मैं भी आपका फैन हूं. भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये आपका आभारी हूं. शुभकामनाएं.’’
What a magnificent career, #Dhoni!; as a fan myself, I am grateful to you for having achieved the many milestones for Indian cricket! Best wishes. #DhoniRetires pic.twitter.com/bgK4HEcyDu
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 15, 2020
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया
बता दें कि सालभर से क्रिकेट से दूर चल रहे भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की. धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्हें रिटायर माना जाए. धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के चेन्नई पहुंचे थे और शनिवार को वह जिम में भी नजर आए थे. उन्होंने अपने पसंदीदा गाने मैं पल दो पल का शायर हूं गाने के साथ अपने सफर को बताया.