Survey starts with cleanliness activities from August 16 to August 30, for the first time the state government will give ranking to cities | 16 अगस्त से 30 अगस्त तक स्वच्छता की गतिविधियों के साथ सर्वे शुरू, पहली बार प्रदेश सरकार शहरों को देगी रैंकिंग

Survey starts with cleanliness activities from August 16 to August 30, for the first time the state government will give ranking to cities | 16 अगस्त से 30 अगस्त तक स्वच्छता की गतिविधियों के साथ सर्वे शुरू, पहली बार प्रदेश सरकार शहरों को देगी रैंकिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Survey Starts With Cleanliness Activities From August 16 To August 30, For The First Time The State Government Will Give Ranking To Cities

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

16 अगस्त से 30 अगस्त तक भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता की अन्य गतिविधियां चलेंगी।- फाइल फोटो

  • इसका फायदा यह होगा कि शहरों को मुख्य सर्वे के हिसाब से क्या तैयारी करना है इसका अनुमान लग जाएगा

स्वच्छता सर्वे की गतिविधियां शुरू हो गईं हैं। 16 अगस्त से 30 अगस्त तक भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता की अन्य गतिविधियां चलेंगी। इसके साथ ही नगरीय आवास एवं विकास विभाग के अधिकारी शहरों की गतिविधियों और स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन कर शहरों की रैंकिंग कर उन्हें अवार्ड दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार पहली बार इस तरह से रैंकिंग देने जा रही है। इसका फायदा यह होगा कि शहरों को मुख्य सर्वे के हिसाब से क्या तैयारी करना है इसका अनुमान लग जाएगा। शहरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसा काम करें जिससे लोगों को लगे कि कुछ काम हो रहा है। सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

0



Source link