- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal Robbery Case; Telecom Infra Private Limited Company Supervisor Arrested By MP Police In Nishatpura Area
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चोरी की वारदात का भोपाल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया।
- वर्ष 2017 से मशीन से अब तक 4 लाख रुपए से ज्यादा निकाल चुका था
- पकड़े जाने के डर से पांच लाख निकाले, पुलिस ने गिरफ्तार किया
भोपाल के निशातपुरा इलाके में बिजली विभाग के बैली किन टेलीकॉन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़कर 9 लाख की चोरी करने वाला कंपनी का ऑपरेटर निकाला। वह 2017 से मशीन से अब तक 4 लाख रुपए से ज्यादा गायब कर चुका था। उसको ही छिपाने के लिए उसने चोरी की झूठी कहानी रची थी। वह यह झूठ 24 घंटे तक नहीं छिपा सका।
लाजपत राय कालोनी पंजाबी बाग निवासी 41 वर्षीय अनिरबन मजूमदार बैली किन टेलीकॉन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सुपरवाइजर संतोष पवार ने विश्वकर्मा नगर स्थित बिजली आफिस की एटीपी मशीन के शटर का ताला टूटा होने की सूचना दी थी। मशीन चैक करने पर उसमें से 8,71,989 रुपए चोरी गए थे। पूछताछ में सामने आया कि एटीपी आपरेटर 33 साल का कपिल राजपूत नोटों की गड्डी बनाकर लॉकर में रखता है। कपिल ने अवकाश होने के बाद भी राशि डिविजनल ऑफिस में जमा नहीं की। पूछताछ करने पर कपिल पहले तो कुछ भी पता होने से मना करता रहा, लेकिन बाद में उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह 2017 से मशीन से कुछ न कुछ रुपए निकालता रहा। अब तक वह 4 लाख 71 हजार रुपए निकाल चुका है। ऑडिट के पहले वह कहीं से रुपयों का इंतजाम कर मशीन में रुपए जमा कर देता था। इस बार रुपयों का इंतजाम नहीं हो सका, इसलिए उसने चोरी की योजना बनाई। ताकि किसी को पता न चल सके कि मशीन से रुपए कितने गायब हुए हैं। घटना के दिन चोरी गए 4 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
0