Jyotiraditya Scindia; Former Union minister and BJP Rajya Sabha MP Jyotiraditya ScindiaIn Ujjain Mahakal | सिंधिया की मौजूदगी में समर्थकों की धक्का-मुक्की के दौरान रैलिंग गिरी, गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई

Jyotiraditya Scindia; Former Union minister and BJP Rajya Sabha MP Jyotiraditya ScindiaIn Ujjain Mahakal | सिंधिया की मौजूदगी में समर्थकों की धक्का-मुक्की के दौरान रैलिंग गिरी, गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jyotiraditya Scindia; Former Union Minister And BJP Rajya Sabha MP Jyotiraditya ScindiaIn Ujjain Mahakal

उज्जैन31 मिनट पहले

एक सुरक्षाकर्मी ने धक्का-मुक्की होने पर रैलिंग पर हाथ रख दिया। इसके कारण वह गिर गई।

  • घटना उज्जैन महाकाल में राणा जी की छतरी से रामघाट की तरफ जाते हुई
  • सीढ़ी के एक तरफ बनी सीमेंट की रैलिंग पर सुरक्षा कर्मी ने हाथ रख दिया था

उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे में घायल होने से बच गए। रामघाट के ऊपर राणा जी की छतरी पर जाते समय यह घटना हुई। सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की होने से सीढ़ियों की एक तरफ की सीमेंट की रैलिंग गिर गई। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

रैलिंग गिरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर ठहरे और फिर चले गए।

बाबा महाकाल की शाही सवारी का पूजन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जाने लगे। सीढियों से उतरते समय एक सुरक्षाकर्मी ने धक्का-मुक्की होने पर रैलिंग पर हाथ रख दिया। पहले से ही हिल रही रैलिंग यह भार सह नही पाई और भरभराकर गिर गई। रैलिंग उनके ऊपर गिरते-गिरते बची। सिंधिया घटना के दौरान कुछ देर के लिए वहीं रुक गए, हालांकि इसके बाद वे वहां से निकल गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा में ये विश्वास आपको दिलाता हूं कि आप लोगों के साथ मिलकर मैंने अपने आप को भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के सुपुर्द कर दिया है।

0



Source link